बिज़नेस दुनिया

भारत- जर्मनी ने अनेक समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए

India Germany

नई दिल्ली। भारत और जर्मनी ने ‘पर्यावरण अनुकूल शहरी गतिशीलता परियोजना के लिए ऋण के रूप में वित्‍तीय सहायता के लिए 200 मिलियन यूरो तक की राशि और चार परियोजनाओं के लिए अनुदान के रूप में 11 मिलियन यूरो के संलग्‍न उपायों को औपचारिक रूप देने के लिए सोमवार को यहां समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए। समझौते पर जर्मनी की ओर से भारत में जर्मनी के राजदूत डॉ. मार्टिन नेय और भारत की ओर से वित्‍त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्‍त सचिव एस. सेल्‍वाकुमार ने हस्‍ताक्षर किए। समझौते के भाग-1 में मई, 2017 में हस्‍ताक्षर किए जा चुके हैं।

India Germany
India Germany

बता दें कि इसके अलावा भारत-जर्मन द्विपक्षीय विकास सहयोग के अंतर्गत दोनों देशों के बीच कई ऋण समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए गए। जिसमें ’समुदाय आधारित सतत वन प्रबंधन- घटक I मणिपुर के लिए 15 मिलियन यूरो के ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए। इस परियोजना का विस्‍तृत उद्देश्‍य जल ग्रहण वाले ऊपरी क्षेत्रों में नष्‍ट हो चुके जंगलों को बहाल करना, छोड़े गए कृषि क्षेत्रों में भूमि सुधार, जैव विविधता संरक्षण, जल संसाधन संरक्षण और परियोजना वाले क्षेत्र में वनों पर निर्भर ग्रामीण जनजातीय लोगों की आजीविका में सुधार करना है।

वहीं मध्‍य प्रदेश शहरी स्‍वच्‍छता और पर्यावरण कार्यक्रम परियोजना के लिए कम ब्‍याज दर पर 50 मिलियन यूरो के ऋण और 2.5 मिलियन यूरो के अनुदान का समझौता किया गया। इस परियोजना का विस्‍तृत उद्देश्‍य मध्‍य प्रदेश के कुछ चुने हुए क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति, स्‍वच्‍छता और सीवरेज शोधन संयंत्र की सुविधा में सुधार और कुछ शहरों में ठोस और तरल कचरा प्रबंधन और उसके निपटारे की प्रणाली में सुधार, बाढ़ के पानी को कम करने के लिए जमीनी निकासी प्रणाली में सुधार करना है।

वहीं निरंतर शहरी बुनियादी ढांचा विकास ओडिशा-चरण परियोजना के लिए कम ब्‍याज दर पर 55 मिलियन यूरो के ऋण और 2 मिलियन यूरो के अनुदान का समझौता किया गया। इस परियोजना का मूल उद्देश्‍य शहरी बुनियादी ढांचे को सरकार की प्राथमिकताओं से जोड़कर उनमें सुधार करना है। परियोजना का विस्‍तृत उद्देश्‍य ओडिशा में शहरी बुनियादी ढांचे में सुधार करना और लोगों को बेहतर जीवन प्रदान करना है।

साथ ही महाराष्‍ट्र में हरित ऊर्जा गलियारा- अंतरराज्‍यीय पारेषण प्रणाली’’ परियोजना के लिए कम ब्‍याज दर पर 12 मिलियन यूरो के ऋण का समझौता किया गया। परियोजना का विस्‍तृत उद्देश्‍य नवीकरणीय ऊर्जा ले जाने के लिए पारेषण प्रणाली स्‍थापित करना है

Related posts

सऊदी अरब की यात्रा पर गए अमेरिकी अपनी सुरक्षा का रखे ध्यान: अमेरिका

Breaking News

थुमाने: अल्बानिया में भीषण भूकंप, 5 का शव बरामद, 600 घायल

Trinath Mishra

Pakistan New Army Chief: बाजवा के फेवरेट मुनीर को पाक आर्मी की कमान

Nitin Gupta