featured देश राज्य

राहुल का बीजेपी पर निशाना, बोले- नोटबन्दी, जीएसटी ने किया गरीबों का जीना दुश्वार

rahul gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा हैं। राहुल ने बीजेपी को अमीरों की सरकार करार देते हुए बीजेपी को जुमलों की सरकार बताया हैं। कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले न केवल रैलियों में बल्कि प्रतिदिन सुबह ट्वीट करके उनसे एक सवाल पूछने की रणनीति बनाई है। इसी के तहत राहुल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपना सांतवा सवाल किया हैं।

rahul gandhi
rahul gandhi

बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ’22 सालों का हिसाब गुजरात-मांगे-जवाब प्रधानमंत्री जी-सातवां सवाल: जुमलों की बेवफाई मार गई नोटबंदी की लुटाई मार गई जीएसटी सारी कमाई मार गई बाकी कुछ बचा तो – महंगाई मार गई बढ़ते दामों से जीना दुश्वार बस अमीरों की होगी बीजेपी सरकार? राहुल ने अपने इन सवालों का सिलसिला पिछले बुधवार को गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए दो दिवसीय दौरे में जाने के दिन शुरू किया था। राहुल गांधी पिछले चुनाव में भाजपा की ओर से घोषणा पत्र में किए गए चुनावी वायदों की याद दिला रहे हैं ताकि बीजेपी को उन्हीं के राज्य में काम का हिसाब देना पड़े।

Related posts

घर लौट रहे बाइक सवार की युवक की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Samar Khan

जम्मू-कश्मीरः शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर

Rahul

तीसरी लहर के करीब भारत, महाराष्ट्र में 18 हजार, दिल्ली में साढ़े 5 हजार के करीब मिले नए केस, जानिए अन्य राज्यों का क्या है हाल

Neetu Rajbhar