featured देश राज्य

अन्ना अरुणाचल में 16 दिसंबर को लेंगे लोकायुक्त पर जन जागरुकता कार्यक्रम में हिस्सा

anna hazare,

इटानगर। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे 16 दिसम्बर को अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेगें। राजधानी इटानगर के इंदिरा गांधी मैदान में आयोजित जन जागरुकता कार्यक्रम में लोगो को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन भ्रष्टाचार विरोधी (अन्ना हजारे समर्थक) प्रदेश इकाई द्वारा की जा रही है। जिसमें लोकायुक्त और अन्य अनेक मुद्दों पर लोगों को अन्ना सम्बोधित करेंगे।

anna hazare,
anna hazare,

बता दें कि अरुणाचल प्रेस क्लब में बीते सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए आयोजन समिति के सचिव पई ग्यादी ने बताया कि प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे 16 दिसम्बर को अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। वे जनता के साथ टिकाऊ विकास पर विशेष रूप से युवाओं के साथ बातचीत करेंगे और सार्वजनिक और अन्य मुद्दों पर लोगों को जागरूक करेंगे।

वहीं अन्ना हजारे के बारे में बताते हुए ग्यादी ने कहा कि प्रत्येक भारतीय देश के सबसे बड़े दुश्मन भ्रष्टाचार को लेकर चिंतित है। जबकि अन्ना हजारे भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन शुरू करने से पहले इस बढ़ते दुश्मनों की जांच के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था। यह उनके प्रयासों के कारण ही था कि लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम, 2013 को अंत में पारित किया गया था जो 2014 में लागू हुआ था।

लेकिन आज तक राज्य में इस कानून को सही ढंग से लागू नहीं किया गया है। लोगों को इस कानून के बारे में काफी कम जानकारी है, इसलिए आन्ना पूरे भारत का दौरा करते हुए लोगों को इस कानून के बारे में जानकारियां देने के साथ ही जागरूकता फैलाएंगे।

Related posts

उत्तराखंड बार काउंसिल ने राज्य के 500 अधिवक्ताओं का किया सत्यापन

Samar Khan

हैती में तूफान मैथ्यू से 264 की मौत, अमेरिका में आपातकाल घोषित

bharatkhabar

सीएम रावत ने किया दि समिट ऑफ सॉल्यूसन्स कार्यक्रम का शुभारंभ

Rani Naqvi