Breaking News featured यूपी

एसटीएफ की मेरठ इकाई ने की बड़ी कार्रवाई, फर्जी फाइनेंस कंपनी का किया खुलासा

mmmm एसटीएफ की मेरठ इकाई ने की बड़ी कार्रवाई, फर्जी फाइनेंस कंपनी का किया खुलासा

मेरठ। लोगों के साथ ठगी करने वालों पर अब यूपी की पुलिस सख्त कार्रवाई करने की फिराक में दिख रही है। ताजा मामला मेरठ का के लोन दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश यूपी एसटीएफ की मेरठ इकाई ने किया है। ताजा छापेमारी में एसटीएफ ने एक ऐसा कंपनी का खुलासा किया है। जिसमें लोन दिलाने के नाम पर सीधे साधे लोगो को ठगा जा रहा था। छापेमारी के दौरान पता चला कि इस धंधे में 50 से ज़्यादा युवक युवतियां शामिल है जो उक्त कम्पनी में काम करते थे।

mmmm एसटीएफ की मेरठ इकाई ने की बड़ी कार्रवाई, फर्जी फाइनेंस कंपनी का किया खुलासा

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने इन के पास से एक लाख की नगदी , कम्प्यूटर , लोन के फॉर्म , बैंक से संबंधित कागज़ात और अन्य सामान बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने इस दौरान कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। थाने में लाकर पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। सूत्रों की माने तो पुलिस को इसमें कई अन्य लोगों की संलिप्तता की जानकारी भी मिली थी। जिसके बाद अब पुलिस की पूछताछ जारी है।

इस मामले के सन्दर्भ में मेरठ एसटीएफ इकाई को फ़र्ज़ी फाइनेंस कम्पनी की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद एसटीएफ और रेलवे रोड पुलिस ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के मेट्रो प्लाज़ा कॉम्प्लेक्स में अवतार ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड नाम की फ़र्ज़ी कम्पनी में छापेमारी की। इस दौरान वहां काम करने वाले करीब 50 लोगो को पुलिस हिरासत में ले लिया जिनमे युवक युवतियां शामिल हैं। एसटीएफ और पुलिस की ओर से हुई इस संयुक्त कार्रवाई से वहां हड़कंप मच गया।

सूत्रों की माने तो पुलिस ने कार्रवाई के दौरान सनी नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया है ,जो इस पूरे प्रकरण का मुख्य आरोपी और इस कम्पनी का संचालक है। एसटीएफ के अधिकारियों की माने तो इस फर्जी फाइनेंस कंपनी में एजुकेशन लोन , पर्सनल लोन , प्रॉपर्टी लोन , बिज़नस लोन आदि दिलाने के नाम ठगी का धंधा चल रहा था। पहले ये अखबारों और अन्य संचार माध्यमों से विज्ञापन देते थे इसके बाद लोगों से लोन की प्रोसेस फीस के नाम पर पैसा ऐंठकर उन्हें पैसा नहीं लौटाते थे। इस तरह ये कंपनी अब तक करोड़ो की ठगी कर चुकी है।

Related posts

सबसे कम उम्र की अध्यक्ष बनने का रिकॉर्ड बनाएंगी ये बीजेपी प्रत्याशी 

sushil kumar

रोहिंग्या समुदाय पर गृहमंत्री के दो टूक- शरणार्थी नहीं हैं, भारत द्वारा डिपोर्ट करने से आपत्ति क्यों

Pradeep sharma

पैसे की गिनती कर रहे चोर को आया हार्टअटैक, जानिए क्या है पूरा मामला

Aditya Mishra