Breaking News featured राज्य

शिवसेना ने ईवीएम को लेकर बीजेपी पर बोला हमला, ईवीएम जो चाहेगी वहीं होगा

shiv sena शिवसेना ने ईवीएम को लेकर बीजेपी पर बोला हमला, ईवीएम जो चाहेगी वहीं होगा

मुंबई। केंद्र और महाराष्ट्र सरकार मे बीजेपी के साथ गठबंधन करके सरकार चला रही शिवसेना बीजेपी पर लगातार हमले बोल रही है। इस बार शिवसेना ने उत्तर प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में निकाय चुनाव में ईवीएम में हुई खराबी को लेकर सवाल उठाए। शिवसेना ने अपने मुखपत्र में लिखा कि यूपी निकाय चुनाव में कई जगहों पर कोई भी बटन दबाने पर वोट बीजेपी को ही गया। शिवसेना ने लिखा कि आमतौर पर होता तो ये है कि मतदान के बाद क्षेत्र में चाय पर चर्चाए होती थी कि फलां बोर्ड पर किसका कब्जा होगा, कौन मेयर बनेगा। लेकिन अब यूपी में ये चर्चाए हो रही है कि लोगों को मेयर से ज्यादा ईवीएम के रुख का डर सता रहा है।

shiv sena शिवसेना ने ईवीएम को लेकर बीजेपी पर बोला हमला, ईवीएम जो चाहेगी वहीं होगा

सामना में यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर हमला किया गया है। सामना में लिखा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब ईवीएम स्पर्श कर मतदान कर बाहर आते है तब ऐसा दावा करते है जैसे भगवान के चरणस्पर्श आशीर्वाद लेकर लौटे हों और जनता को दावे के साथ कहते है, जितेगी तो भाजपा ही। संपादकीय में लिखा गया है कि मतदाताओं का तो कोई रोल ही नहीं रह गया है, इसलिए मेयर तो वही बनेगा जिसे ईवीएम एवमस्तु कहेगी। एक दिसबंर को नतीजों का असर गुजरात चुनाव पर पड़ेगा, इसलिए डर्टी पॉलीटिक्स तो करनी पड़ेगी।

Related posts

यूपीडा की बोर्ड बैठक में हुये अहम फैसले,आगरा एक्सप्रेस-वे पर लगेगा सीएनजी स्टेशन

Shailendra Singh

हामिद अंसारी की पत्नी ने ऊँ उच्चारण के विरोध को बताया गलत

bharatkhabar

अकाली दल और आप के नेताओं ने कृषि बिल की काॅपी न मिलने पर किया हंगामा, अमरिंदर सिंह पर लगाए ये आरोप

Trinath Mishra