देश featured

भारत ने सुखोई से किया ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण, बनाया विश्वरिकॉर्ड

brahmos missile

नई दिल्ली। भारत ने सुखोई से ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण कर एक और विश्वरिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत ने दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का पहली बार भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान से परीक्षण किया गया। जो सफल रहा इसी के साथ भारत पहला देश बन गया है। जिसके पास जमीन समुंद्र तथा हवा से चलाई जा सकने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है। इस विश्वरिकॉर्ड का जिक्र रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने डीआरडीओ को बधाई देते ट्विट में भी किया है।

brahmos missile
brahmos missile

बता दें कि सफल परीक्षण की पुष्टी करते हुए रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में बताया गया कि मिसाइल को सुखोई-30-एमकेआई या एसयू-30 विमान के फ्यूज़लेज से गिराया गया. दो चरणों में काम करने वाला मिसाइल का इंजन चालू हुआ और वह बंगाल की खाड़ी में स्थित अपने टारगेट की तरफ बढ़ गई। मंत्रालय का कहना है कि इस परीक्षण से भारतीय वायुसेना की हवाई युद्ध की ऑपरेशनल क्षमता खासी बढ़ जाएगी।

वहीं ढाई टन वज़न वाली यह मिसाइल हथियार ले जाने के लिए मॉडिफाई किए गए एसयू-30 विमान पर ले जाया गया सबसे वज़नी हथियार है। वैसे, अब ब्रह्मोस को ज़मीन, समुद्र तथा हवा से चलाया जा सकता है, और इसी के साथ भारत के पास युद्ध की स्थिति में बेहद अहम क्रूज़ मिसाइल ट्रायड (cruise missile triad) पूरा हो गया है।

Related posts

केरल के मंत्री से सोने की तस्करी के आरोप में NIA ने की पूछताछ

Trinath Mishra

अमेरिकाः ट्रंप का इस्तीफा, व्हाइट हाउस के बाहर मुफ्त वितरित किए गए अखबार

mahesh yadav

आडवाणी के पूर्व सहयोगी कुलकर्णी ने राहुल को दी बधाई, कहा देश को मिलेगा अगला प्रधानमंत्री

Vijay Shrer