मनोरंजन

गोविंदा की परफॉर्मेंस पर नगरपालिका ने दिया इवेंट मैनेजर को 40% भुगतान काटने का नोटिस

govinda performance

मंदसौर। पशुपतिनाथ मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में गोविंदा की प्रस्तुति सिर्फ 22 मिनट की रही। इसको लेकर कई सवाल नगरपालिका पर भी उठे। अब नगरपालिका ने इवेंट मैनेजर को चालिस प्रतिशत भुगतान काटने का नोटिस भेज दिया है। मेला समिति की बैठक इसी सप्ताह होगी। इसमें इवेंट मैनेजर द्वारा दिए जवाब पर विचार होगा। इसके लिए नगरपालिका ने एक सप्ताह में जवाब मांगा है।

govinda performance
govinda performance

बता दें कि गोविंदा को 11 लाख रूपए का भुगतान प्रस्तुती के लिए करना था। लेकिन अब नगरपालिका उन्हें 6.50 लाख का भुगतान ही करेंगी। उल्लेखनीय है कि नपा ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की नियमावली जारी कर उसी आधार पर अनुबंध किया था। तय हुआ था कि मुख्य कलाकार तीन से चार कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। इसमें दो घंटे तक मंच पर रहेंगे। गोविंदा सिर्फ बाईस मिनट में ही चले गए थे।

वहीं नगरपालिका अध्यक्ष प्रहलाद बुधवार ने बताया कि गोविंदा के कार्यक्रम को लेकर बनी स्थिति के बाद इवेंट का भुगतान नहीं किया है। इवेंट मैनेजर को नोटिस भेजा है। जवाब आने के बाद मेला समिति में मामले को रखा जाएगा। समिति तय करेंगी कि कितना भुगतान काटा जाए। वैसे चालिस प्रतिशत राशि काटने का प्रस्ताव सदस्यों ने दिया है।

Related posts

The Kerala Story BO Collection: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन, देखें पूरी लिस्ट

Rahul

43 कलाकारों को मिलेगा संगीत नाटक अकादेमी पुरस्कार

Rahul

लिव इन में रहने को सही मानते हैं आदित्य राॅय कपूर

Anuradha Singh