देश featured राज्य

मेघालय के उमरोई में भारत-म्यांमार के बीच हुआ सैन्य अभ्यास का आगाज

india-myanmar

शिलांग। मेघालय के उमरोई स्थित भारतीय सेना के संयुक्त प्रशिक्षण नोड में भारत-म्यांमार के बीच सैन्य अभ्यास का पहली बार बीते सोमवार को आगाज हुई। म्यांमार सेना के 15 अधिकारियों के एक समूह ने मेघालय में भारतीय सेना के समकक्षों के साथ छह दिवसीय द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास शुरू किया। यह दोनों पड़ोसी देशों के सैनिकों का पहला संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास है।

india-myanmar
india-myanmar

बता दें कि भारत-म्यांमार द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास-2017 (आईएमबीएएक्स -017) मेघालय की राजधानी शिलांग से 30 किमी दूर उमरोई में भारतीय सेना के संयुक्त प्रशिक्षण नोड में शुरू हुआ है। रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ले. कर्नल सुनेत न्यूटन ने एक बयान में कहा है कहा, इस अभ्यास का उद्देश्य म्यांमार सेना को विभिन्न संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों और कार्यों में प्रशिक्षित करना है।

वहीं भारतीय सेना के प्रतिनिधिमंडल में 16 अधिकारी हैं जो संयुक्त राष्ट्र के सिद्धांतों, नीतियों और दिशानिर्देशों के साथ शांति अभियान चलाने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल के साथ अपने म्यांमा के समकक्षों को प्रशिक्षित करेंगे।

Related posts

बाबा विश्वनाथ की नगरी में कोरोना का कहर, डीएम, कमिश्नर ने दी ये सलाह

Aditya Mishra

चक्रवाती तुफान एम्फन से समुद्र में चल रही 275km प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं, सुपर साइक्लोन में हुई तब्दील

Rani Naqvi

यूपी चुनाव में परिवर्तन के वादे के साथ उतरेगी भाजपा: अमित शाह

Rahul srivastava