Breaking News राजस्थान

बच्चों के बीच सीएम वसुन्धरा राजे ने मनाया बाल दिवस

raj cm1 बच्चों के बीच सीएम वसुन्धरा राजे ने मनाया बाल दिवस

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को आंगनबाडी केन्द्र के नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। अलवर जिले के छोटे से गांव केसरोली के आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के बीच सीएम राजे ने चाचा नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में मनाया।

raj cm1 बच्चों के बीच सीएम वसुन्धरा राजे ने मनाया बाल दिवस

उन्होंने बच्चों को दुलारते हुए उनके नाम , उनकी हॉबीज के बारे में पूछा। सीएम राजे ने भी इन बच्चों से उन्हीं की भाषा में संवाद किया और उन्हें प्यार से उपहार में चॉकलेट और शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छता पर आधारित कॉमिक्स बुक ‘स्वच्छ भारत- एक स्वच्छता क्रांति’ भेंट की।

मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी केन्द्र में दिये जाने वाले पोषाहार, शिक्षा, खिलौनों आदि के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में शाला पूर्व शिक्षण तथा अन्य सुविधाओं में सुधार हुआ है। सीएम राजे को अपने बीच देख बच्चों के लिए बड़ा कौतूहल था। इसके साथ ही अधिकारियों में सीएम का ये स्वरूप आश्चर्य से कम ना था।

Related posts

IIT से पासआउट युवक ने पत्नी की हत्या कर लाश को चबूतरे में दफनाया

shipra saxena

पीएम मोदी का बड़ा दिल,आदिवासी महिला को अपने हाथों से पहनाई चप्पल

lucknow bureua

सीएम गहलोत का बीजेपी पर तंज, कहा-बजट सत्र में नई योजनाओं के ऐलान में ‘विपक्ष भी बजा सकता है ताली’

Yashodhara Virodai