Breaking News राजस्थान

बच्चों के बीच सीएम वसुन्धरा राजे ने मनाया बाल दिवस

raj cm1 बच्चों के बीच सीएम वसुन्धरा राजे ने मनाया बाल दिवस

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को आंगनबाडी केन्द्र के नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। अलवर जिले के छोटे से गांव केसरोली के आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के बीच सीएम राजे ने चाचा नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में मनाया।

raj cm1 बच्चों के बीच सीएम वसुन्धरा राजे ने मनाया बाल दिवस

उन्होंने बच्चों को दुलारते हुए उनके नाम , उनकी हॉबीज के बारे में पूछा। सीएम राजे ने भी इन बच्चों से उन्हीं की भाषा में संवाद किया और उन्हें प्यार से उपहार में चॉकलेट और शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छता पर आधारित कॉमिक्स बुक ‘स्वच्छ भारत- एक स्वच्छता क्रांति’ भेंट की।

मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी केन्द्र में दिये जाने वाले पोषाहार, शिक्षा, खिलौनों आदि के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में शाला पूर्व शिक्षण तथा अन्य सुविधाओं में सुधार हुआ है। सीएम राजे को अपने बीच देख बच्चों के लिए बड़ा कौतूहल था। इसके साथ ही अधिकारियों में सीएम का ये स्वरूप आश्चर्य से कम ना था।

Related posts

भारत में बन रही कोवाक्सीन का बंदरों में दिखा सकारात्मक असर

Trinath Mishra

पाकिस्तान तब नरक नहीं था, जब मोदी वहां गए थे? : दिग्विजय

bharatkhabar

रामलला ने धारण किए नए वस्त्र, साल के पहले दिन लगा 56 व्यंजन का भोग

Aman Sharma