राज्य

पुरुलिया सदर अस्पताल में डेंगू का बढ़ रहा प्रकोप

purulia sadar hospital

पुरुलिया। पुरुलिया सदर अस्पताल सहित जिला के विभिन्न अस्पतालों व चिकित्सा केन्द्रों के नाला एवं परिसर के चारों तरफ जल जमाव के कारण डेंगू के अण्डे और लार्वा पाए गए हैं। जिससे डेंगू के संक्रमण फैलने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यही से शहर के विभिन्न भागों में डेंगू के संक्रमण फैल रहा है। इस मामले के बारे में नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग़ को जानकारी दी गई है एवं इलाके के सभी नाला सहित विभिन्न जगहों पर जमें हुए जल को साफ करने की मांग की गई है।

purulia sadar hospital
purulia sadar hospital

बता दें कि स्थानीय सूत्रों के अनुसार अस्पताल परिसर के चारों तरफ ठीक से साफ-सफाई नहीं की जाती है। जिसके कारण यहां डेंगू के लार्वा बनते है, एवं अण्डे पाए जाते हैं। यहां जिस तरह रोगियों की भीड़ शाम-सुबह लगी रहती है उसे ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई की बेहद जरूरत है, नहीं तो भविष्य में यह शहर के लिए महामारी साबित हो सकती है।

Related posts

बेनामी संपत्ति के मामले में वाड्रा से भी आगे निकले लालू : सुशील

Breaking News

सनसनी: बदमाशों ने युवक की छाती में उतारी 20 गोलियां,सीसीटीवी में कैद

Breaking News

गुजरात चुनाव: पीएम मोदी आज करेंगे चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित

Breaking News