राज्य

पुरुलिया सदर अस्पताल में डेंगू का बढ़ रहा प्रकोप

purulia sadar hospital

पुरुलिया। पुरुलिया सदर अस्पताल सहित जिला के विभिन्न अस्पतालों व चिकित्सा केन्द्रों के नाला एवं परिसर के चारों तरफ जल जमाव के कारण डेंगू के अण्डे और लार्वा पाए गए हैं। जिससे डेंगू के संक्रमण फैलने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यही से शहर के विभिन्न भागों में डेंगू के संक्रमण फैल रहा है। इस मामले के बारे में नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग़ को जानकारी दी गई है एवं इलाके के सभी नाला सहित विभिन्न जगहों पर जमें हुए जल को साफ करने की मांग की गई है।

purulia sadar hospital
purulia sadar hospital

बता दें कि स्थानीय सूत्रों के अनुसार अस्पताल परिसर के चारों तरफ ठीक से साफ-सफाई नहीं की जाती है। जिसके कारण यहां डेंगू के लार्वा बनते है, एवं अण्डे पाए जाते हैं। यहां जिस तरह रोगियों की भीड़ शाम-सुबह लगी रहती है उसे ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई की बेहद जरूरत है, नहीं तो भविष्य में यह शहर के लिए महामारी साबित हो सकती है।

Related posts

उत्तराखंडः कुल 4434 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण व 114 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित हुआ

mahesh yadav

मेघालय के नए मुख्यमंत्री होंगे कोनराड संगमा, आज लेंगे सीएम पद की शपथ

Vijay Shrer

सरकार में सहयोगी राजद का नीतीश पर हमला जारी

piyush shukla