featured देश

हरियाणा : मुख्यमंत्री, मंत्री व भाजपा विधायक साइकिल से विधानसभा पहुंचे

Manohar lal हरियाणा : मुख्यमंत्री, मंत्री व भाजपा विधायक साइकिल से विधानसभा पहुंचे

चंडीगढ़। विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और राज्य के पार्टी विधायकों के साथ साइकिल से विधानसभा पहुंचे। इस कवायद के जरिए प्रतीकात्मक रूप से यह कोशिश की गई कि ईंधन जलाने वाली गाड़ियों को विश्राम देकर साइकिल से भी कार्यस्थल पहुंचा जा सकता है।

Manohar lal

कुर्ता, पैजामा और हाफ जैकेट पहने खट्टर सेक्टर तीन स्थित अपने आवास से साइकिल पर सवार होकर करीब एक किलोमीटर की दूरी तय कर विधानसभा परिसर पहुंचे। खट्टर ने कहा, “यह पर्यावरण के लिए अच्छा है। लोगों को सप्ताह में कम से कम एक दिन साइकिल का इस्तेमाल करना चाहिए।”

खट्टर मंत्रिमंडल के कुछ मंत्रियों और भाजपा के कुछ विधायकों ने भी मुख्यमंत्री का अनुसरण किया। हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) श्याम सिंह राणा एक साइकिल रिक्शा चलाते हुए विधानसभा पहुंचे। उनके रिक्शे में सीपीएस सीमा तिरखा और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा भी सवार थे। कुछ अन्य विधायक ई-रिक्शा से विधानसभा पहुंचे।

जब पूछा गया कि एक दिन की इस प्रतीकात्मक कोशिश से कोई मदद मिलेगी तो राज्य के कृषि मंत्री ओ.पी.धनकड़ ने कहा, “यह एक प्रेरणादायक कदम है। लोग महसूस करेंगे कि अगर राज्य के मुखिया और राजनीतिक नेता कर सकते हैं तो अन्य लोग क्यों नहीं कर सकते हैं?” साल 2014 के अक्टूबर महीने से हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।

Related posts

मां-बेटी का एक ही शख्स के साथ था अवैध प्रेम-संबंध, जासूसी करने वाले युवक को गंवानी पड़ी जान

Shailendra Singh

विश्व साइकिल दिवस भाग-2: बेटे की परीक्षा दिलाने के लिए इस पिता ने तय किया 105 किमी का लंबा सफर

Shailendra Singh

T20 वर्ल्ड कप: टीम इंडिया की जीत के लिए गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की मां ने दिया आशीर्वाद

Neetu Rajbhar