featured देश

हरियाणा : मुख्यमंत्री, मंत्री व भाजपा विधायक साइकिल से विधानसभा पहुंचे

Manohar lal हरियाणा : मुख्यमंत्री, मंत्री व भाजपा विधायक साइकिल से विधानसभा पहुंचे

चंडीगढ़। विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और राज्य के पार्टी विधायकों के साथ साइकिल से विधानसभा पहुंचे। इस कवायद के जरिए प्रतीकात्मक रूप से यह कोशिश की गई कि ईंधन जलाने वाली गाड़ियों को विश्राम देकर साइकिल से भी कार्यस्थल पहुंचा जा सकता है।

Manohar lal

कुर्ता, पैजामा और हाफ जैकेट पहने खट्टर सेक्टर तीन स्थित अपने आवास से साइकिल पर सवार होकर करीब एक किलोमीटर की दूरी तय कर विधानसभा परिसर पहुंचे। खट्टर ने कहा, “यह पर्यावरण के लिए अच्छा है। लोगों को सप्ताह में कम से कम एक दिन साइकिल का इस्तेमाल करना चाहिए।”

खट्टर मंत्रिमंडल के कुछ मंत्रियों और भाजपा के कुछ विधायकों ने भी मुख्यमंत्री का अनुसरण किया। हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) श्याम सिंह राणा एक साइकिल रिक्शा चलाते हुए विधानसभा पहुंचे। उनके रिक्शे में सीपीएस सीमा तिरखा और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा भी सवार थे। कुछ अन्य विधायक ई-रिक्शा से विधानसभा पहुंचे।

जब पूछा गया कि एक दिन की इस प्रतीकात्मक कोशिश से कोई मदद मिलेगी तो राज्य के कृषि मंत्री ओ.पी.धनकड़ ने कहा, “यह एक प्रेरणादायक कदम है। लोग महसूस करेंगे कि अगर राज्य के मुखिया और राजनीतिक नेता कर सकते हैं तो अन्य लोग क्यों नहीं कर सकते हैं?” साल 2014 के अक्टूबर महीने से हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।

Related posts

सरकार ने दी राहतः 15 दिसंबर तक चलेंगे 500 के पुराने नोट

Rahul srivastava

ओला उबर के हड़ताली ड्राइवरों पर हाईकोर्ट ने जताई सख्ती

Rahul srivastava

पिता ने अपने ही बेटों की गला घोंटकर की हत्या

bharatkhabar