Breaking News दुनिया

पापुआ न्यू गिनी में भूकंप का झटका, रिएक्टर पैमाने पर तिव्रता 6.5 आकी गई

images पापुआ न्यू गिनी में भूकंप का झटका, रिएक्टर पैमाने पर तिव्रता 6.5 आकी गई

पोर्ट मोरेस्बी। प्रशांत महासागर में स्थित पापुआ न्यू गिनी द्वीप भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसके तिव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.5 माफी गई है। अमेरिका के भूभर्ग सर्वेक्षण के मुताबिक प्रशांत महासागर में स्थानीय समय अनुसार बुधवार सुबह 7 बजकर तीस मिनट पर भूकंप के ये झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि अभी तक इस भूकंप से किसी के हताहत होने की कोर्ई खबर सामने नहीं आई है।
images पापुआ न्यू गिनी में भूकंप का झटका, रिएक्टर पैमाने पर तिव्रता 6.5 आकी गई

मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र पापुआ न्यू गिनी के तटीय शहर वेवाक से 83 किलोमीटर दक्षिण में करीब 112 किलोमीटर की गहराई में आया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, भूकंप से जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि यहां सुनामी का खतरा जताया गया था। पापुआ न्यू गिनी इंडोनेशिया के पास प्रशांत महासागर क्षेत्र में एक स्वतंत्र राष्ट्र है जो दक्षिण पश्चिम प्रशांत महासागर क्षेत्र में द्वीपों का एक समूह है।

Related posts

अखिलेश ने कहा पहले भी और आज भी परिवार को तोड़ रहे हैं अमर सिंह

shipra saxena

कांग्रेस विधायकों की मांग,चुनाव से पहले सीएम उम्मीदवार घोषित करे हाई कमान

Vijay Shrer

धुंध के काले साए में दिल वालों की दिल्ली, 1800 सरकारी स्कूल बंद

shipra saxena