Breaking News featured देश

धुंध के काले साए में दिल वालों की दिल्ली, 1800 सरकारी स्कूल बंद

delhi fok धुंध के काले साए में दिल वालों की दिल्ली, 1800 सरकारी स्कूल बंद

नई दिल्ली। दिल्ली में धुएं का साया दिन पर दिन गहराता जा रहा है। शुक्रवार को नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) ने कल एक बैठक बुलाई थी और दिल्ली में फैले इस खतरे को लेकर दिल्ली सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था। तो वहीं आज ऐसी खबरें आ रही है कि स्मॉग के चलते दिल्ली के 1800 सरकारी स्कूल बंद कर दिय गए है और अगर सोमवार को भी हालात ठीक नहीं हुए तो छुट्टी को आगे बढ़ाया भी जा सकता है। इसके साथ ही गुरुग्राम में भी इस जहरीले धुएं के चलते 3 दिल स्कूलों को बंद कर दिया गया है और जिन स्कूलों को बंद नहीं किया गया है वहां बच्चों को मास्क लगाने की हिदायत दी गई है।

delhi_fok

पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों में हुई बढ़ोत्तरी:-

दीवाली पर दगे पटाखे का असर राजधानी दिल्ली को अभी तक अपनी गिरफ्त में जकड़ा हुआ है। इस भयावह कोहरे से न केवल जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बल्कि उनके स्वास्थ्य को लेकर भी कई तरह की समस्याएं पैदा हो रही है। बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटो में पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों ही 500 तक रिकॉर्ड किए गए है। यानी पीएम 2.5 मानक से 8 गुना ज्यादा और पीएम 10 मानक से 5 गुना ज्यादा तक जा चुका है।

polushan_delhi

अभी नहीं छटेगी जहरीली धुंध:-

जानकारो के मुताबिक दिल्ली में इस जहरीले धुएं का खतरा अभी कुछ और दिन रहेगा। वहीं अगर धुंध की बात करें शाम होने से पहले ही ऐसी काली धुंध छा जाती है जिसे देखकर ऐसा लगता है मानो दिन में रात हो गई। इसके साथ ही इसका असर सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ सकता है इसी के चलते उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। बता दें कि ऐसी धुंध 17 साल में पहली बार देखने को मिली है।

polushan_delhi6jpg

Related posts

मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर गम्भीर आरोप लगाए

kumari ashu

विश्वास ने कविताओं के जरिए साधा राजनीतिक पार्टियों पर निशाना

Vijay Shrer

संसद में आज फिर गूंजा तवांग मुद्दा, सोनिया गांधी समेत कांग्रेस सांसदों का वॉकआउट

Rahul