featured Breaking News दुनिया

अमेरिका ने चीन को दी तसल्ली, दोनों देशों के रिश्तों से डरने की जरुरत नहीं

john kiby अमेरिका ने चीन को दी तसल्ली, दोनों देशों के रिश्तों से डरने की जरुरत नहीं

वाशिंगटन। जहां एक ओर भारत-अमेरिका के बीच कल सैन्य करार हुआ है वहीं ओबामा प्रशासन ने कहा है कि चीन को इन दोनों देशों के बीच के मजबूत संबंधों से डरने की कोई जरूरत नहीं है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कल मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि स्पष्ट तरीके से कहूं तो भारत के साथ एक गहरे, मजबूत, ज्यादा सहयोगी द्विपक्षीय संबंध से किसी अन्य को डरने या इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।

john kiby

रक्षा समझौते पर चीन की प्रतिक्रिया से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए किर्बी ने कहा कि हम दोनों ही लोकतात्रिक देश हैं। अमेरिका और भारत के बीच पहले से ही कई क्षेत्रों में शानदार साझेदारी है। यह सिर्फ रक्षा या सुरक्षा से जुड़ा नहीं है। यह आर्थिक, व्यापार एवं सूचना और प्रौद्योगिकी साझा करने के बारे में भी है।

बता दें, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के अमेरिकी दौरे में बड़ा करार हुआ था जिसके तहत भारत, दुनिया के किसी भी अमेरिकी एयरबेस का इस्तेमाल कर सकेगा। इसके साथ ही भारतीय मिलिट्री एयरबेस पर अमेरिकी विमान भी उतर सकेंगे। इस करार के बाद दोनों देश रक्षा क्षेत्र में साजो-सामान संबंधी निकट साझेदार बनेगें और दोनों सेना मरम्मत एवं आपूर्ति के संदर्भ में एक दूसरे की संपदाओं और अड्डों का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Related posts

मंगलवार को गर्मा सकता है सदन का माहौल

Pradeep sharma

मथुराः शरारती तत्वों ने तोड़ी मस्जिद की मीनार, गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात

Shailendra Singh

नमोत्सव के अंतर्गत मोदी का रोड-शो जारी, देखें प्रमुख बातें

bharatkhabar