Breaking News featured देश

बेटे को कंधे पर लादकर घूमा पिता, पीएम मोदी ने डीएम से मांगी रिपोर्ट

Modi 09 बेटे को कंधे पर लादकर घूमा पिता, पीएम मोदी ने डीएम से मांगी रिपोर्ट

कानपुर। तेज बुखार से पीड़ित अपने बेटे को कंधे पर लादकर वायरल हुई फोटो को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर के डीएम से रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात हैलट निरीक्षण करने डीएम कौशल राज शर्मा ने यह जानकारी दी। अस्पताल की अव्यवस्था देख डीएम का पारा चढ़ गया। इस मामले को लेकर अफसरों ने सफाई दी तो डीएम ने कहा कि व्यवस्था ठीक रहती तो यह नौबत नहीं आती। डीएम ने व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए एसीएम छह और एसीएमओ से बुधवार सुबह तक रिपोर्ट मांगी है।

kanpur father

इसके साथ ही डीएम ने एसआईसी ऑफिस में बैठक की और वार्ड ब्वाय, स्ट्रेचर, सड़कों समेत सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर चर्चा की। बैठक के बाद डीएम बाल रोग अस्पताल अस्पताल पहुंचे। खबरों के मुताबिक हैलट में अव्यवस्था के मामले में सीएमएस डॉ. सीएस सिंह के सस्पेंशन के बाद कुछ और अफसरों और कर्मचारियों पर गाज गिरनी तय है। डीएम ने संकेत दिए हैं कि नीचे के कुछ अफसरों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें, फजलगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले सुनील के बेटे अंश (12) को मामूली बुखार आया था। अंश के पिता सुनील उसको लेकर हैलट एमरजेंसी पहुंचे, लेकिन वंहा के डॉक्टरों ने उसको भर्ती करने के बजाए बाल रोग विभाग जाने को कह दिया। हैलट एमरजेंसी से बाल रोग विभाग की दूरी 250 मीटर है, लेकिन अस्पताल की तरफ से उसको स्ट्रेचर तक नहीं दिया। मजबूरन अपने अचेत बेटे को कंधे पर लेकर पिता यहां वहां भटकता रहा और आखिरकार मासूम ने दम तोड़ दिया।

Related posts

IPL 2023 CSK vs PBKS: आज चेन्नई और पंजाब में भिड़ंत, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

Rahul

भारत एक बार फिर साबित हुआ सही, दाऊद के 6 पाकिस्‍तानी पते सही निकले

bharatkhabar

आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, भारत में नहीं आएगा नजर

Shagun Kochhar