Breaking News खेल

बॉकसिंग चैम्पियनशिप के सेमीफाइल में पहुंची मेरीकॉम, चीनी ताइपे की मेंग चिए को हराया

mary kom बॉकसिंग चैम्पियनशिप के सेमीफाइल में पहुंची मेरीकॉम, चीनी ताइपे की मेंग चिए को हराया

नई दिल्ली। वियतनाम में खेली जा रही एशियाई महिला बॉकसिंग चैम्पियनशिप में भारत की स्टार मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद कॉम ने इस टूर्नामेंट में अपना छटा पदक पक्का कर लिया है। मेरीकॉम ने क्वार्टर फाइनल मैच में चीनी ताइपे की मेंग चिए पिन को हराकर 48 किलोग्राम के लाइट वर्ग फ्लाइवेट में जगह बना ली है। मेरीकॉम ने इसी प्रतियोगिता कोे पिछले चरणों में चार स्वर्ण और एक रजत पदक जीते हैं। वहीं अब सेमीफाइल में उनकी भिड़ंत जापान की सुबासा कोमुरा से होगी।mary kom बॉकसिंग चैम्पियनशिप के सेमीफाइल में पहुंची मेरीकॉम, चीनी ताइपे की मेंग चिए को हराया

मैच के आखों देखे हाल की बात करें तो शुरुआती तीन मिनट के दौर में दोनों मुक्केबाजों ने एक दूसरे पर काफी ज्यादा हमले बोले और दूसरे राउंड में दोनों ने थोड़ी आक्रमकता रखी। अगले दौर में प्रवेश करने के लिए मेरीकॉम अपनी मक्केबाजी के सुधार करते हुए ताइपे को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइन में प्रवेश कर लिया। वहीं इससे पहले क्वार्टर फाइन में मेरीकॉम ने वियतनाम की मुक्केबाज दियेम थि त्रिन्ह कीयू को लाइट फ्लाइवेट में बंटे हुए फैसले पर हराया था।  मेरीकाम ने अपने इस प्री क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान धीमी शुरुआत की थी लेकिन जल्‍द ही उन्‍होंने रफ्तार पकड़ ली

Related posts

यूपी में आईएमटी संस्थान के खिलाफ होगी जांच, MP के CM कमलनाथ के परिवार का है संस्थान

bharatkhabar

बिना पुनर्स्थापना झुग्गियों पर बुलडोजर चलाना अमानवीय बोले पंडित सुनील भराला

piyush shukla

देवेंद्र झाझरिया को दिया जाएगा राजीव गांधी रत्न पुरस्कार तो हरमन को अर्जुन अवॉर्ड

Rani Naqvi