Breaking News खेल

अंडर-9 शतरंज चैम्पियनशीप: विश्व चैंपियन इलमपार्थी को पंजाब के विदित ने दी मात

chess jan13 अंडर-9 शतरंज चैम्पियनशीप: विश्व चैंपियन इलमपार्थी को पंजाब के विदित ने दी मात

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में अखिला भारतीय शतरंज संघ और हरियाणा शतरंज संघ द्वारा आयोजित की गई अंडर-9 शतरंज चैम्पियनशिप-2017 के दूसरे दिन अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता तमिलनाडु के आर.इलमपार्थी को पंजाब के खिलाड़ी विदित जैन ने पराजित कर दिया है। मैच के दौरान जहां विदित सफेद मोहरों से मैच खेल रह थे वहीं इलमपार्थी काले मोहरे से खेल रहे थे। विदित ने दो घर आगे चलते हुए अपने घोड़े से शुरूआत की, इसके जवाब में इलमपार्थी ने सिसिलियन ओपङ्क्षनग में खेलते हुए मैच को आगे बढ़ाया। विदित ने बेहद ही आक्रामक अंदाज में खेल की 15वीं चाल में उनके राजा के ऊपर जोरदार हमला बोल दिया।

Default अंडर-9 शतरंज चैम्पियनशीप: विश्व चैंपियन इलमपार्थी को पंजाब के विदित ने दी मात

29 चालों तक दोनों खिलाड़ी आक्रमण और बचाव करते रहे। इस दौरान विदित ने अपने घोड़े की स्थिति में लगातार परिवर्तन बनाए रखा। खैर इसके बाद विदित ने 30वीं चाल में इलमपार्थी के वजीर को खेल से बाहर करने के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए उनके प्यादों को और खराब स्थिति में पहुंचा दिया। हालांकि इसके बाद खेल में कई ऐसे मौके आए जब दोनों खिलाड़ी बेहतर चाल चल सकते थे।

अंत में विदित ने 2 हाथी और घोड़े के साथ इलमपार्थी के 2 हाथी और ऊंट के मुकाबले में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए 70 चालों में टॉप सीड तमिलनाडु के इलमपार्थी को मात देते हुए बड़ा उलटफेर किया। बालक वर्ग में जालंधर के ही अयान सभ्रवाल और बालिका वर्ग में अनहिता वर्मा अपने दोनों मैच में जीत दर्ज कर आगे बढ़े रहे हैं। इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों से करीब 350 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें से चयनित शीर्ष 3 खिलाड़ी अगले वर्ष स्पेन के सेंतियागो में भारत का प्रतिनिधित्व विश्व चैम्पियनशिप में करेंगे। 11 राऊंड की प्रतियोगिता में अभी शुरूआती 2 राऊंड खेले गए हैं जबकि 9 मैच खेले जाने शेष हैं

Related posts

कोरी एंडरसन बने सर्वाधिक छक्के लगाने वाले 5वें खिलाड़ी

Anuradha Singh

दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में ढही तीन मंजिला इमारत

Srishti vishwakarma

दिल्ली में सरकार की तरफ से फ्री होगा RT-PCR टेस्ट्स, प्राइवेट लैव में देना हो 800 रुपये चार्ज

Trinath Mishra