featured दुनिया

सोमालिया में आत्मघाती हमला, 25 लोगों की मौत, 30 लोग घायल

somalia suicide attack

नई दिल्ली। सोमालिया की राजधानी मोगादिशू के एक लोकप्रिय होटल के बाहर हुए आत्मघाती हमले में 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला रविवार को शुरू होने वाली मंत्रिमंडल की उच्चस्तरीय बैठक से पहले नासाहाब्लोड 2 होटल के बाहर बीते शनिवार रात को हुआ। पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों और हमलावरों के बीच जारी गोलीबारी के बीच होटल से सरकार के एक मंत्री सहित 30 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

somalia suicide attack
somalia suicide attack

बता दें कि इसी स्थान पर पहले हमले के बाद दूसरा विस्फोट हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दूसरा विस्फोट उस समय हुआ, जब बचाव दलों के होटल तक पहुंचने के लिए रास्ता खाली कराने हेतु एक ट्रक एक छोटे वाहन को खींच रहा था। आतंकवादी संगठन अल शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उल्लेखनीय है कि सोमालिया की राजधानी में ही कुछ दिनों पहले हुए अभी तक के सबसे शक्तिशाली विस्फोट में 276 लोग मारे गए थे और करीब 300 अन्य लोग घायल हो गए थे।

Related posts

भारत से निर्यात बंद, बांग्लादेश में 220 रु पर पहुंचा प्याज का दाम

Trinath Mishra

आंगनवाड़ी बहनों को सीएम पुष्कर सिंह धामी का दिवाली पर तोहफा, मानदेय में की बढोतरी

Rani Naqvi

पाकिस्तान आम चुनाव में दो जगहों से चुनाव लड़ेंगी मरियम

rituraj