featured Breaking News देश राज्य

गुजरात घमासान: राहुल ने फिर ली चुटकी, GST का मतलब ‘ये कमाई मुझे देदे’

rahul gandhi 2 2 गुजरात घमासान: राहुल ने फिर ली चुटकी, GST का मतलब 'ये कमाई मुझे देदे'

गुजरात में इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस के बीच लगातार तीखी नोंकझोक देखी जा रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी को अपने निशाने पर ले रहे हैं। एक बार फिर से राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जीएसटी के मुद्दे पर चुटकी ली है और फिल्मी डायलॉग में कुछ परिवर्तन किए हैं। राहुल ने कहा कि जीएसटी का मतलब ‘ये कमाई मुझे देदे’

rahul gandhi 2 2 गुजरात घमासान: राहुल ने फिर ली चुटकी, GST का मतलब 'ये कमाई मुझे देदे'

जीएसटी पर बोलते हुए राहुल ने इसका सारा श्रय कांग्रेस को दिया। उन्होंने कहा कि जो जीएसटी कांग्रेस लाने वाली थी उसका मतलब जेनुइन सिंपल टैक्स है। हालांकि सोमवार को राहुल गांधी ने जीएसटी के बारे में कुछ अलग ही कहा था। ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर की रैली में राहुल गांधी ने हिस्सा लिया था। लोगों को संबोधित करते हुए राहुल ने जीएसटी के बारे में कहा था कि इसका मतलब ‘गब्बर सिंह टैक्स’ है।

एक बार फिर से राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर बीजेपी सरकार के लिए तंज कसा है। सोमवार को राहुल गांधी ने अल्पेश ठाकोर की रैली को संबोधित करते हुए नोटबंदी, शराबबंदी, जीएसटी और रोजगार जैसे तमाम मुद्दों को लेकर बीजेपी को अपने निशाने पर लिया था। नवसर्जन गुजरात जनादेश रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि जो जीएसटी कांग्रेस ला रही थी उसमें व्यापारियों को दिक्कतों से मुक्त करने का लक्ष्य था लेकिन बीजेपी सरकार ने उनकी बात नहीं मानी और अब व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Related posts

नादेड़ में मारे गय़े साधु का हत्यारोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, हत्यारा साधु के शव के साथ क्या करना चाहता था?

Mamta Gautam

किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार गंभीर- केंद्रीय मंत्री

mahesh yadav

शाह के बाद आज मेरठ में पीएम मोदी भरेंगे चुनावी हुंकार

kumari ashu