Breaking News featured दुनिया

कनाड़ा के प्रधानमंत्री ने हिंदू समुदाय के साथ मनाई दिवाली, पहना भारतीय परीधान

Justin Trudeau कनाड़ा के प्रधानमंत्री ने हिंदू समुदाय के साथ मनाई दिवाली, पहना भारतीय परीधान
ओटावा। रोशनी के त्योहार दीपावली की खुशिया हर तरफ बिखर चुकी है। देश ही नहीं विदेशें में भी दीपावली की धूम गुंज उठी है। इसी बीच कनाड़ा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी दीपावली सेलिब्रेट की । उन्होंने कनाड़ा में रहे रहे हिंदू और भारतीय समाज के साथ इस जश्न में शिरकत की इस दौरान उन्होंने शोरवानी पहनी हुई थी। पीएम ने कनाड़ा में रहने वाले सभी हिंदूओं को दीपावली की शुभकामनाएं दी। बता दें कि इस दौरान कनाड़ा में भारत के राजदूत विकास स्वरुप भी मौजूद थे।
Justin Trudeau कनाड़ा के प्रधानमंत्री ने हिंदू समुदाय के साथ मनाई दिवाली, पहना भारतीय परीधान
गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बरात ओबामा ने भी पिछले साल व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई थी। इस दौरान उन्होंने पहली बार ओवल ऑफीस में दिया जलाया था।
इसके बाद जारी एक स्टेटमेंट में उन्होंने कहा था कि अमेरिका और दुनियाभर में जो लोग दिवाली मना रहे हैं उन्हें शुभकामनाएं। इस त्योहार को अच्छाई की बुराई पर और ज्ञान की अज्ञानता पर जीत के लिए मनाया जाता है। मुझे गर्व है कि मैं पहला प्रेसिडेंट बना जिसने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाना शुरू करवाया। इस साल मैंने पहली बार ओवल ऑफिस में दीया जलाया। यह दीया इस बात का प्रतीक है कि अंधकार पर हमेशा उजाले की जीत होगी। मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले प्रेसिडेंट्स भी इस परंपरा को जारी रखेंगे।

Related posts

Pandit Birju Maharaj: नहीं रहे मशहूर कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज, 83 वर्ष की आयु में हुआ निधन

Neetu Rajbhar

हिंसा और कर्फ्यू से कश्मीर घाटी को 6400 करोड़ रुपए का नुकसान

shipra saxena

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द का स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के नाम संदेश

mahesh yadav