खेल

रणजी ट्राफी: दिल्ली ने रेलवे को एक पारी और 105 रनों से दी करारी शिकस्त

ranji trophy

नई दिल्ली। रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच के चौथे और अंतिम दिन मंगलवार को दिल्ली ने रेलवे को एक पारी और 105 रनों से करारी शिकस्त दी। दिल्ली की तरफ से स्पिनर विकास मिश्रा ने 4 और मनन शर्मा ने 3 विकेट लिये। पुलकीत नागर को दो और तेज गेंदबाका ईशांत शर्मा को एक विकेट हाथ लगा।

ranji trophy
ranji trophy

बता दें कि इस जीत के साथ ही दिल्ली को बोनस सहित सात अंक हासिल हुए। यहां करनैल सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली के गेंदबाजों ने मैच के आखिरी दिन सुबह के सत्र में ही मैच को निपटाते हुए रेलवे की दूसरी पारी 78.5 ओवर में 206 रन पर समेट दी। दिल्ली की जीत में 17 ओवर में 67 रन पर 3 विकेट निकालने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर मनन हीरो रहे और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। अन्य स्पिनर मिश्रा ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की और 19.5 ओवर में 1.86 के इकोनोमी रेट से सर्वाधिक चार विकेट निकाले।

वहीं दिल्ली ने अपनी पहली पारी में 447 रन का मजबूत स्कोर बनाया था। रेलवे ने तीसरे दिन 5 विकेट पर 58 रन से आगे खेलते हुए अपनी पहली पारी में 136 रन बनाए जिसके बाद उसे फालोआन करना पड़ा था। रेलवे ने चौथे दिन सुबह अपनी दूसरी पारी को कल के 6 विकेट पर 157 रन से आगे बढ़ाया लेकिन उसके बल्लेबाज शेष 4 विकेट 41 रन जोड़कर गंवा बैठे और पूरी टीम 206 पर ही सिमट गई जबकि रेलवे को पारी की हार से बचने के लिए 154 रन और बनाने की जरूरत थी।

Related posts

सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन

lucknow bureua

सुपरलीग में दिल्ली को हरा केरल ने फाइनल में रखा कदम

Anuradha Singh

भारतीय पैरा निशानेबाज अवनि लेखारा ने रचा इतिहास, स्वर्ण के बाद जीता कांस्य पदक

Nitin Gupta