Breaking News दुनिया

सोमालिया: राजधानी मोगादिशू में हुए बम विस्फोट में मरने वालों की 276 के पार

somalia attack सोमालिया: राजधानी मोगादिशू में हुए बम विस्फोट में मरने वालों की 276 के पार

मोगादिशू। सोमालिया की राजधानी मोगाादिशू में शनिवार को हुए शाक्तिशाली विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 276 के  पार पहुंच गई है, वहीं 250 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। बता दें कि ये विस्फोट बाजार में खड़ी कार के अंदर हुआ था। सोमालिया के अधिकारियों ने अशांका जताते हुए बताया कि इस विस्फोट में मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती  है। सोमालिया में इस विस्फोट के बाद शौक की लहर दौड़ पड़ी है, राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही ने देश में तीन दिन के शौक का एलान किया रह है।somalia attack सोमालिया: राजधानी मोगादिशू में हुए बम विस्फोट में मरने वालों की 276 के पार

मिली जानकारी के मुताबिक रक्तदान के जरिए पीड़ितों की मदद करने के लिए लोग आगे आ रहे हैं, इसी के साथ शहर के आम लोग इमारत के मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। ताजा जानाकारी देते हुए मेदिना अस्पताल के निदेशक डॉ मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि अस्पताल मृतकों और घायलों से पटा पड़ा है। उन्होंने दुख जताते हुए बताया की बहुत से लोगों के अंग उनके शरीर से अलग हो गए हैं।

 

गौैरतलब है कि इस हमले की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन सोशल मीडिया की माने तो इस हमले को आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने अंजाम दिया है। आपको बता दें कि अल-शबाब अल-कायदा से संबंधित एक इस्लामिक समूह है, जोकि सोमालिया को एक इस्लामी राज्य में बदलना चाहता है और देश के ज्यादातर हिस्से पर अपना नियंत्रण रखना चाहता है।  सोमालिया के प्रधानमंत्री हसन अली ने कहा कि हमलावरों ने मोगादिशु के सबसे ज्यादा आबादी वाले इलाके को निशाना बनाया है।

Related posts

छह राज्यों के प्रमुख नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में नहीं होंगे शामिल, ममता भी उनमें से एक

bharatkhabar

लालू-तेजस्वी से पूछताछ करेगी सीबीआई, समन जारी

Pradeep sharma

हाफिज सईद के जमात-उद-दावा को बैन करने के लिए कानून बनाए पाक-अमेरिका

mahesh yadav