featured Breaking News देश राज्य

सीएम रुपाणी का विपक्षियों को पलटवार, ‘2012 में कांग्रेस ने डाला था चुनाव आयोग पर दबाव’

vijay rupani सीएम रुपाणी का विपक्षियों को पलटवार, '2012 में कांग्रेस ने डाला था चुनाव आयोग पर दबाव'

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। लेकिन चुनाव आयोग द्वारा गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान ना किए जाने के बाद विपक्षी पार्टियां लगातार बीजेपी को घेर रही हैं। कांग्रेस की तरफ से साफ तौर पर कहा गया है कि चुनाव आयोग ने केंद्र के दबाव में आकर गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इस सब का जवाब देने के लिए अब मैदान में मौजूदा गुजरात सीएम विजय रुपाणी आए हैं।

vijay rupani सीएम रुपाणी का विपक्षियों को पलटवार, '2012 में कांग्रेस ने डाला था चुनाव आयोग पर दबाव'
cm vijay rupani

उन्होंने इस सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर कांग्रेस ने 2012 में दबाव डाला था तथा लंबे वक्त तक मॉडल कोड लगाकर मोदी जी के काम में अडचन डाली थी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर किसी भी तरह से बीजेपी ने दवाब नहीं डाला हुआ है। उन्होंने कहा कि 2012 में कांग्रेस के कहने पर निर्वाचन आयोग की तरफ से रिकॉर्ड समय के लिए आचार संहिता को लागू रखा था। इसके साथ ही सीएम रुपाणी ने इस बात से भी इनकार किया कि बीजेपी चुनाव आयोग के काम में हस्तक्षेप कर रही है।

आपको बता दें कि हाल ही में चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। हालांकि गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया था लेकिन आयोग की तरफ यह कहा गया था कि गुजरात में चुनाव 18 दिसंबर से पहले होंगे। ऐसे में सोमवार को पीएम मोदी फिर से चुनावी माहौल को अपनी ओर खींचने के लिए गुजरात आ रहे हैं। लेकिन पीएम मोदी के गुजरात दौरे से पहले ही विपक्षी पार्टियों ने उनके दौरे को लेकर तंज कसना शुरु कर दिया है।

Related posts

सुशांत सुसाइड केस में सियासी बयानबाज़ी तेज़, उद्धव ठाकरे ने कहा बिहार और महाराष्ट्र के हालात खराब न करें

Rani Naqvi

महाराष्ट्र:मराठा आरक्षण आंदोलन में एक आईपीएस अधिकारी समेत 12 पुलिसकर्मी घायल

rituraj

साढे चार साल पूरे होने पर सीएम योगी बोले- दंगा मुक्त- विकास युक्त उतर प्रदेश

Kalpana Chauhan