featured देश राज्य

हिमाचल चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का एलान कर सकते हैं पीएम मोदी और शाह

himachal election

नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेताओं ने बीते शनिवार रात एक बैठक की जिसमें हिमाचल में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर प्रत्यशियों के नामों को अंतिम रूप देने पर मंथन किया गया। विधानसभा चुनाव नौ नवंबर को होने हैं। इसके लिए नामांकन कार्य 16 अक्टूबर को शुरू और 23 अक्टूबर को खत्म होगा।

himachal election
himachal election

बता दें कि पार्टी के एक नेता का कहना है कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति में राज्य विधानसभा चुनावों की 68 सीटों के लिए संभावित प्रत्याशियों के नामों पर विचार-विमर्श किया। प्रत्याशियों के नामों की घोषणा आज किए जाने की संभावना है। राज्य के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी इस बैठक में उपस्थित थे। नड्डा केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य भी हैं। धूमल और नड्डा दोनों को ही राज्य में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के रूप में देखा जा रहा है।

हालांकि नड्डा की स्वच्छ छवि और पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के साथ उनकी नजदीकियों की वजह से उनका पलड़ा भारी माना जा रहा है। फिलहाल पार्टी ने किसी को भी मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर नामित नहीं किया है।

Related posts

थाईलैंड के चाइल्ड केयर सेंटर में हुई अंधाधुंध फायरिंग, बच्चों समेत 31 लोगों की मौत

Rahul

अब लाचार, बीमारी का होगा मुफ्त उपचार: रविशंकर प्रसाद

Rani Naqvi

अंकिता लोखंडे ने पिता के लिए लिखा भावुक पोस्ट, जानें अंकिता ने क्या लिखा

Samar Khan