featured देश राज्य

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा एक और झटका

anil sharma

नई दिल्ली। राजनीति पार्टियों में पार्टी छोड़ने का सिलसिला अभी भी जारी है। जिसके चलते कांग्रेस को हिमाचल में एक और झटका लगा है। कांग्रेस से एक मौजूदा मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है और वो बीजेपी में चले गए हैं। विधानसभा चुनाव से पहले ही राज्य में कांग्रेस में बिखराव की स्थिति बन गई है। चुनाव की घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कुछ रिश्तेदार कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे।

anil sharma
anil sharma join bjp

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पशुपालन मंत्री अनिल शर्मा ने शानिवार को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। दरअसल अनिल शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे हैं। शर्मा ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर मैं बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर मोदी जी के सपने को साकार करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहूंगा।

वहीं अनिल शर्मा का सासंद अनुराग ठाकुर ने बीजेपी में स्वागत किया। ठाकुर ने ट्वीट के जरिए शर्मा का स्वागत किया। बीजेपी कांग्रेस के जख्मों पर नमक लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हिमालच में बीते शुक्रवार को चुनाव की घोषणा हुई और इसी दिन कांग्रेस को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनके रिश्तेदारों ने पार्टी छोड़कर झटका दे दिया। वीरभद्र की रिश्तेदार जोति सेन और कुछ अन्य रिश्तेदारों ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का हाथ थाम लिया है। हिमाचलमें 9 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं वोटों की गिनती 18 दिसंबर का की जाएगी।

Related posts

राफेल विवाद: घंटों की सुनवाई के बाद भी नहीं आया SC का फैसला, दो बजे से फिर सुनवाई

mahesh yadav

जानिए कैसे मुलायम ने तोड़ा था सोनिया का प्रधानमंत्री बनने का सपना

Nitin Gupta

BSF जवान ने लगाया खराब खाने का आरोप, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

shipra saxena