featured देश

राफेल विवाद: घंटों की सुनवाई के बाद भी नहीं आया SC का फैसला, दो बजे से फिर सुनवाई

SupremeCoaurt PTI12 1 राफेल विवाद: घंटों की सुनवाई के बाद भी नहीं आया SC का फैसला, दो बजे से फिर सुनवाई

नई दिल्ली: राफेल मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर अहम सुनवाई हुई. सरकार ने कोर्ट के आदेश पर जानकारी का एक सेट कोर्ट को और एक सेट याचिकाकर्ताओं को सौंपा था. याचिकाकर्ताओं ने फ्रांस और भारत सरकार के बीच 36 राफेल के करार पर सवाल उठाए हैं.

SupremeCoaurt PTI12 1 राफेल विवाद: घंटों की सुनवाई के बाद भी नहीं आया SC का फैसला, दो बजे से फिर सुनवाई

तीन जजो की बेंच कर रही है सुनवाई

मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन जजों की ने बेंच ने करीब दो घंटे से ज्यादा तक मामले को सुना, दो बजे से फिर इस मामले पर सुनवाई होगी. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने राफेल सौदे को रद्द करने की मांग की. वहीं दूसरी ओर याचिकाकर्ता और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने सरकार पर जानकारी छुपाने का आरोप लगाया.

कोर्ट में दिया गया कीमत की गोपनीयता का हवाला

प्रशांत भूषण ने कीमत का मुद्दा भी उठाया, कहा कि हमें अभी तक कीमत नहीं बताई गई, गोपनीयता का हवाला दिया जा रहा है. जब दो बार ससंद में कीमत बताई तब देश की सुरक्षा को खतरा नहीं था? सरकार की ओर से एटॉर्नी जनरल ने कोर्ट में दलील दी कि ये मामला विशेषज्ञों का है, इसलिए कोर्ट तकनीक तय नहीं कर सकता.

राफेल डीलःआखिर कौन बोल रहा है झूठ?,पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त-राहुल

मीडिया रिपोर्ट के आधार पर याचिकाएं दायर की गईं हैं. एटॉर्नी जनरल की दलील पर सीजेआई ने कहा कि कीमत पर चर्चा तभी होगी जब हम इसकी इजाजत देंगे. दरअसल AG का कहना था कि वो कीमत पर कोर्ट में ज़्यादा चर्चा नहीं चाहते, इससे बेहद गोपनीय बातें दूसरे देशों को पता चल सकती हैं.

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने सरकार पर जानकारी छुपाने का आरोप लगाया. याचिकाकर्ता एम एल शर्मा ने राफेल सौदा रद्द करने की मांग की. बता दें कि अभी इस मामले की सुनवाई सीजेआई की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच कर रही है.

Related posts

भारतीय क्रिकेटर की पत्नी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना टो मचा बवाल..

Mamta Gautam

OMG!! इस ट्रेन ने किया विमान को भी फेल…

Srishti vishwakarma

भाजपाइयों को चुनाव में जीत का मंत्र देंगे राजनाथ सिंह

Pradeep Tiwari