featured भारत खबर विशेष यूपी शख्सियत

जानिए कैसे मुलायम ने तोड़ा था सोनिया का प्रधानमंत्री बनने का सपना

mulayam singh made serious allegations on previous governments in china topic 1 जानिए कैसे मुलायम ने तोड़ा था सोनिया का प्रधानमंत्री बनने का सपना

सपा सरंक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने आज 82 साल की आयु में सुबह 8:15 बजे अंतिम सांस ली।

यह भी पढ़ें:- जानिए मुलायम के पहलवान से लेकर नेता जी बनने का सफर

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सीएम योगी समेत कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है। वहीं उत्तर प्रदेश में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है।

मुलायम सिंह को राजनीति का बड़ा पहलवान कहा जाता था। नत्थू सिंह की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए जसवंत नगर सीट से वो पहली बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे थे। फिर मुलायम के सियासी सफर की सायकिल इतनी रफ्तार से दौड़ी कि अच्छे-अच्छे उसके पीछे नजर आए।

मुलायम ने तोड़ा था सोनिया का सपना

शायद ही आप जानते हों कि कांग्रेस की इस वक्त की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री बनने के सपने को तोड़ने वाले भी मुलायम सिंह यादव थे। जिसके बाद सोनिया उनसे बहुत नफरत करने लगीं थीं।

ये किस्सा है साल 1999 का जब सोनिया गांधी प्रधानमंत्री बनना चाहती थीं। सोनिया राष्ट्रपति के पास अपना दावा लेकर गई थीं। उन्होंने 272 सीटों पर बहुमत साबित भी कर दिया था। लेकिन आखिरी मौके पर 32 सांसदों वाले मुलायम सिंह यादव ने अपना साथ देने से इनकार कर दिया।

बस फिर क्या था यूपीए के पास सीटें कम हो गईं और सोनिया प्रधानमंत्री नहीं बन सकी। इसके बाद सोनिया की नफरत इतनी बढ़ीं की कहा जाने लगा कि वो मुलायम सिंह यादव से बदला भी लेना चाहती हैं।

Related posts

भर्ती में गड़बड़ी के चलते एसीबी टीम ने स्वाति के खिलाफ दर्ज किया मामला

shipra saxena

त्वचा चमक से लेकर सिरदर्द तक ठीक करता ऑयल पुलिंग, जानें और भी कई फायदे

Pritu Raj

श्रीदेवी के नागिन लुक में नजर आई राखी सावंत, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पा रहे फैंस

Sachin Mishra