दुनिया

ब्रसेल्स अपराध विज्ञान संस्थान में बम विस्फोट

Belgium blast ब्रसेल्स अपराध विज्ञान संस्थान में बम विस्फोट

ब्रसेल्स। ब्रसेल्स के अपराध विज्ञान संस्थान की प्रयोगशाला में सोमवार को एक बम विस्फोट हुआ। यह जानकारी बेल्जियम के प्राधिकारियों ने दी। आरटीएल बेल्जियम न्यूज के हवाले से बीबीसी ने कहा कि तड़के 2.30 बजे एक कार ने बेल्जियम अपराध विज्ञान संस्थान का बाड़ तोड़कर प्रवेश किया।

Belgium blast

रिपोर्ट में कहा गया कि इसके बाद एक या ज्यादा संदिग्धों ने प्रयोगशाला के निकट बम विस्फोट किया। बीबीसी ने आगे कहा कि यद्यपि यह जानकारी नहीं है कि विस्फोट के बाद संदिग्धों का क्या हुआ, लेकिन बेल्जियम मीडिया के मुताबिक विस्फोट में काफी क्षति हुई है। बीबीसी के मुताबिक संदिग्ध एक या उससे अधिक हो सकते हैं।

ब्रसेल्स हवाई अड्डे और शहर के मेट्रो स्टेशन पर इस्लामिक स्टेट (आईएस)के हमले के बाद से आतंकवाद को लेकर बेल्जियम में उच्च स्तरीय सतर्कता बरती जा रही है। आईएस के हमले में मार्च महीने में 32 लोगों की मौत हो गई थी।

Related posts

जापान के मॉल में तैनात दिशा बताने वाला रोबोट

bharatkhabar

विश्व कपः 8 साल बाद पुर्तगाल और स्पेन के बीच मुकाबला आज,रेमोस और रोनाल्डो होंगे एक ही मैदान में

mahesh yadav

अमेरिका की सीरिया में एयरस्ट्राइक, एसओएचआर ने लगाया यह आरोप

Aman Sharma