खेल

सोमवार को की जाएगी प्रीमियर बैडमिंटन लीग सीजन-3 की नीलामी

premier badminton league

नई दिल्ली। प्रीमियर बैडमिंटन लीग के तीसरे सीजन के लिए सोमवार को नीलामी होनी है। इस नीलामी में इस साल देश और दुनिया के 120 नामी-गिरामी खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। वर्ल्ड नम्बर-1 डेनमार्क के विक्टर एलेक्ससेन, महिला वर्ल्ड नम्बर-1 ताइवान की ताए जू यिंग, रियो ओलम्पिक चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन और भारत की स्टार पीवी सिंधु के लिए सबसे ज्यादा बोली लगने की उम्मीद है। ये खिलाड़ी हर टीम मालिक की सूची में होंगे और इसी कारण यह नीलामी काफी रोचक होने वाली है। प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपनी टीम बनाने के लिए 2.12 करोड़ रुपये खर्च करने की आजादी होगी। भारतीय बैडमिंटन संघ की देखरेख में आयोजित होने वाले पीबीएल ने सबसे अमीर लीग के रूप में पहचान कायम कर ली है और इसी कारण इसमें हर साल टॉप खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इस साल टीमें छह करोड़ रुपये के पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा करती नजर आएंगी।

premier badminton league
premier badminton league

इस साल 10 ओलम्पिक पदकधारी, जिनमें तीन एक से अधिक पदक जीतने वाले खिलाड़ी शामिल हैं, ने हाल ही में समाप्त बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप-2017 में पदक जीतने वाले आठ खिलाड़ियों के साथ नीलामी में शामिल होने की पुष्टि कर दी है। इस कारण दिसम्बर में होने वाली इस लीग में अब तक की सबसे अच्छी खेप उतरने की उम्मीद की जा रही है। नीलामी में भारत के शीर्ष खिलाड़ियों की मौजूदगी भी आकर्षण का केंद्र होगी। किदाम्बी श्रीकांत भी इस साल भी नीलामी में हैं और उनके रहते लीग का रोमांच बढ़ जाएगा। मजेदार बात यह है कि इस साल इस लीग में चीन का भी प्रतिनिधित्व होगा। इस साल वर्ल्ड नम्बर-11 पुरुष खिलाड़ी तियान होवेई खुद को इस प्रतिस्पर्धा में झोंक रहे हैं।

वोडाफोन पीबीएल-3 में इस साल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इस साल दो नई फ्रेंचाइजी टीमें लीग से जुड़ रही हैं। यह 22 दिसम्बर को शुरू होगी और 14 जनवरी, 2018 को समाप्त होगी। इस साल इसके मैच मुम्बई, हैदराबाद, लखनऊ, चेन्नई और गुवाहाटी के अत्याधुनिक खेल परिसरों में खेले जाएंगे।

प्रत्येक टीम एक खिलाड़ी पर अधिकतम 72 लाख रुपये खर्च कर सकती है। हर टीम के पास खर्च करने के लिए 2.12 करोड़ रुपये होंगे। मौजूदा विश्व चैम्पियन एलेक्ससेन, कोरिया के रोन वान हो, भारत के श्रीकांत पुरुष खिलाड़ियों में सबसे महंगे बिक सकते हैं जबकि ताए जू, मारिन, सिंधु, सायना नेहवाल, कोरिया की सुंग जी ह्यून और ताइवान की जू वेई वांग के लिए महिला वर्ग में सबसे अधिक बोली लग सकती है।

Related posts

चैम्पियन ट्रॉफी : भारत 158/10, ओवर 28

piyush shukla

भारत-न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट मैच में बाधा डाल सकती है बारिश

Rahul srivastava

IPL: RCB की जीत का रथ रोकना चाहेगी राजस्थान रॉयल्स

pratiyush chaubey