Breaking News featured खेल देश

चैम्पियन ट्रॉफी : भारत 158/10, ओवर 28

4 2 चैम्पियन ट्रॉफी : भारत 158/10, ओवर 28

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच ओवल के ग्राउंड पर शुरू हुए इस महामुकाबले में दोनों टीमों के खिलाडियों से लेकर दर्शकों में भारी प्रेशर था। मैच के शुरू होने के पहले लगातार ग्राफ और टीम को लेकर चर्चाएं हो रही थीं। तीसरी बार जीत की राह देख रही टीम इंडिया और इंडिया को पहली बार पाकिस्तान विश्वकप से जुड़े किसी फार्मेट में मात देने की चाह रखे हुआ था।

india 1 चैम्पियन ट्रॉफी : भारत 158/10, ओवर 28

दोनों टीमों की बीच चैम्पियन ट्रॉफी का फाइनल आखिर कार ओवल के मैदान पर शुरू हो गया। पहले भारत और पाकिस्तान के बीच टॉस हुआ। जिसमें भारत ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला करते हुए पाकिस्तान को कम स्कोर पर रोकना चाहा। लेकिन पाकिस्तान की ओर से शुरूआत थोड़ा धीमी रही । लेकिन बाद में पाकिस्तान की ओर खेलते हुए उसके खिलाडियों ने जमकर स्कोर खड़ा किया । पाकिस्तान ने धमाके दार खेल दिखाते हुए। अजहर के 52 रनों और फकर की 112 रनों की शतरीय पारी के चलते पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 339 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया।

भारत की ओर से शुरूआत में सधी गेंदबाजी कर रही भारतीय टीम की हालत धीरे-धीरे अजहर और फखर की सलामी जोड़ी ने भांफ ली जिसके बाद।  पाकिस्तान की ओर से अजहर और फखर ने मजबूत पारी खेलते हुए 112 रन बनाए। अब दोनों टीमों का हाईवोल्टेज मुकाबला अपने चरम पर आ चुका है पाकिस्तान के 339के जबाब में टीम इंडिया को कड़ी और सधी बल्लेबाजी करनी होगी। जिससे टीम अपने नाम इस ट्रॉफी को कर सके।

live-

 

  • चैम्पियन ट्रॉफी में भारत को जीत के लिए पाकिस्तान ने दिया 339 रनों का लक्ष्य
  • रोहित शर्मा और शिखर धवन उतरे क्रीज पर
  • भारत को पहला झटका रोहित शर्मा आऊट
  •  भारत 2/1, ओवर 1
  • भारत 4/1, ओवर 2
  • भारत 6/2, ओवर 2.4
  • भारत 7/2, ओवर 3
  • भारत 7/2, ओवर 4
  • भारत के खाते में पहला चौका धवन के बल्ले से
  • भारत 21/2, ओवर 6
  • भारत 22/2, ओवर 7
  • भारत के खाते में चौथा चौका धवन के बल्ले से
  • भारत के खाते में पांचवा चौका धवन के बल्ले से
  • भारत को तीसरा झटका शिखर धवन आऊट
  • भारत 47/3, ओवर 11
  • भारत 50/3, ओवर 12
  • भारत को लगा चौथा झटका युवराज सिंह आऊट
  • भारत को लगा पांचवा झटका महेन्द्र सिंह धोनी आऊट
  • भारत को लगा छठवां झटका जाधव आऊट
  • भारत का लगा सातवां झटका
  • भारत का आठंवा झटका लगा
  • भारत को नौं वां झटका लगा
  • भारत की पारी समाप्त

 

Related posts

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप कहा, पेट्रोल-डीजल से सरकार ने कमाए 11 लाख करोड़

mahesh yadav

आमिर, अमिताभ और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का ट्रेलर और पहला सॉन्ग लॉन्च

Rani Naqvi

अवध शिल्पग्राम में जल्द मिलेगी 600 बेड की सुविधा, तैयार हो रहा कोविड अस्पताल

Aditya Mishra