featured खेल

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाएगा पहला टी-20, बारिश के आसार

t20 india and australia

रांची। टीम इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच श्रृंखला का पहला ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में शनिवार को होने वाला है। मुकाबले को लेकर दोनों टीमें पूरी तरह तैयार हैं लेकिन इंद्रदेव इसमें खलल डाल सकते हैं। मौसम विभाग ने मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई है । मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को दो घंटे लगातार बारिश हो सकती है। बीते शुक्रवार को भी रांची में दिन में बारिश हुई जिसके कारण दोनों टीमों ने मैदान में अभ्यास नहीं किया। दोनों टीमों को इंडोर स्टेडियम में अभ्यास करना पड़ा।

t20 india and australia
t20 india and australia

बता दें कि मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में शनिवार को राजधानी रांची समेत राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। बारिश के कारण टीम इंडिया लगातार दो दिन गुरुवार और शुक्रवार को प्रैक्टिस नहीं कर सकी। इसके कारण टीम को इंडोर प्रैक्टिस करना पड़ा। इधर, झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने बारिश के कारण बीते शुक्रवार दोपहर से ही मैदान को पूरी तरह ढंक कर रखा है।

Related posts

मप्रः’नैचुरल हनी’ ब्रांड, शहद के मालिक अनिल धाकड़ बने युवा किसानों के लिए मिसाल

mahesh yadav

Tujhe Bhoolna Toh Chaaha: जम्मू-कश्मीर में वापस लौटा स्वर्ण युग: मनोज सिन्हा

Saurabh

सरकार की मंशा को पलीता लगा रहे अधिकारी, डाॅक्टरों ने नसबंदी के बाद महिला को लिटाया कमरे से बाहर

Aman Sharma