featured देश यूपी राज्य

सत्ता को बरकरार रखने के लिए गुजरात जाएंगे, योगी, मोदी और सुषमा

pm modi, sushma, yogi

गांधी नगर। गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसकी घोषणा होने से पहले ही बीजेपी ने गुजरात में चुनावी माहौल तैयार करने की पूरी तैयारी भी कर ली है। जहां एक तरफ पीएम मोदी प्रदेश के चुनावी समर में द्वारीकाधीश के दर्शन के साथ गुजरात में दौरे की शुरूआत करेंगे। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 13 से 15 अक्टूबर दक्षिण गुजरात गौरव यात्रा करने जा रहे। वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अहमदाबाद में महिला टाउन होल के जरिए एक लाख से ज्यादा एर लाख से ज्यादा महिलाओं को संबोधित करेंगे।

pm modi, sushma, yogi
pm modi, sushma, yogi

बता दें कि गुजरात के इस बीजेपी चेहरे की कमी के साथ-साथ पिछले 20 साल से ज्यादा की एंटी इनकम्बेंसी का सामना कर रही है। ऐसे में बीजेपी के लिए गुजरात पर सत्ता वापसी थोड़ी मुश्किल दिख रही है। इसलिए बीजेपी एक साथ अपने सभी दिग्गजों के साथ चुनाव प्रचार में अपना दमखम दिखा रही है। पीएम मोदी शनिवार से गुजरात दौरे पर हैं और इस दौरान मोदी भगवान द्वारिकाधीश के दर्शन के साथ द्वारिका, राजकोट, वडनगर ओर भरुच में जनसभा को संबोधित करेंगे।

साथ इस इस दौरान मोदी 2014 में पीएम बनने के बाद पहली बार अपने जन्मस्थान वडनगर भी जाएंगे। वडनगर में ही मोदी चाय बेचा करते थे और उस रेल्वे स्टेशन के रिनोवेशन के बाद उसे भी देखेंगे। वहीं योगी आदित्यनाथ सूरत में उत्तर भारतीयों को गौरव यात्रा के दौरान संबोधित करेंगे। गुजरात में सबसे ज्यादा उत्तर भारतीय लोग सूरत और दक्षिण गुजरात में रहते हैं, यहां उत्तर भारतीय लोगों का वोट शेयर 7 प्रतिशत है। इसलिए योगी आदित्यनाथ गौरवयात्रा के दौरान ना सिर्फ तीन दिन का रोड शो करेंगे, बल्कि जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

वहीं महिला वोट बेंक को आकर्षित करने के लिए बीजेपी का सब से शक्तिशाली महिला चेहरा सुषमा स्वाराज भी गुजरात चुनाव मैदान में उतरेंगी। 14 तारीख को सुषमा स्वराज महिला टाउन हॉल के जरिए गुजरात की एक लाख महिलाओं से सीधी बातचीत करेंगी। इस दौरान महिलाएं स्वराज से कई सवाल भी पूछेंगी।

Related posts

मलाइका अरोड़ा की विडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल, फैंस कर रहे पसंद

Samar Khan

‘दुर्गामती’ फिल्म नहीं जीत पाई दर्शकों का दिल, फिल्म में नहीं दिखा मजबूत हाॅरर और थ्रिलर

Aman Sharma

यूपी में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

Shailendra Singh