देश featured राज्य

मूंछ की कहानी में युवक ने खुद पर किया हमला, झूठी थी कहानी: पुलिस

gandhinagar

गांधीनगर। गुजरात के गांधीनगर में दलित युवक को मूंछ रखने पर ब्लेड मारने का एक मामला फर्जी निकला है। पुलिस जांच टीम के मुताबिक लिंबोरा गांव के 17 साल के दलित लड़के का दावा किया था कि 3 अक्टूबर को मूंछ रखने पर उसकी पिटाई की गई और ब्लेड से हमला किया गया। वहीं गांधीनगर पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच में घटनास्थल से कोई ब्लेड बरामद नहीं हुआ। साथ ही टीम किसी हमलावर या उनकी गाड़ी का पता नहीं लगा पाई। मामले की जांच कर रही गांधीनगर पुलिस ने यह बात कही है। पुलिस ने कहा कि लड़के दिंगत माहेरिया ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि मीडिया में आने के लिए उसने यह झूठी कहानी गढ़ी थी। हालांकि उसने कहा कि इस घटना एक दूसरे लड़के पर हमले की बात सही है। दिंगत के झूठे दावों से पहले दलित लड़कों पर दो हमलों की बात सामने आई थी। इसके बाद गुजरात के अलावा पूरे देश में विरोध का दौर शुरू हो गया था। फेसबुक पर भी दलित युवाओं द्वारा राइट टु मुस्टैच अभियान शुरू किया गया था।

gandhinagar
gandhinagar

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कजन कृणाल पर हुए हमलों के बाद सोशल मीडिया में दलितों पर हमला हॉट टॉपिक बन चुका था। इसी को देखते हुए दिंगत ने यह नाटक को अंजाम दिया। जब उसने अपने दोस्तों से ब्लेड मारने की बात कही तो उन्होंने मना कर दिया और कहा कि लाठी का इस्तेमाल करना ज्यादा सही रहेगा। हालांकि दिंगत ने उन्हें कहा कि लाठी से मार की बात ज्यादा सनीसनीखेज नहीं लगेगी। इसके बाद उसने 10 साल के बच्चे की मदद से ब्लेड मंगवाया और 3 अक्टूबर की शाम को इस नाटक को अंजाम दिया।

वहीं पुलिस टीम ने कथि‍त वारदात स्थल पर मौजूद पानवाले से भी पूछताछ की थी। उसने भी किसी घटना के होने से इनकार किया था। पुलिस ने दिंगत के कहने पर उसपर हमला करने वाले युवक और उसके परिवार वालों से भी पूछताछ की। उन्होंने भी य‍ह बात कबूल कर ली है।

Related posts

इस्लामाबाद में देर रात उड़े एफ-16 लड़ाकू विमान, लोगों में बढ़ी दहशत

shipra saxena

UP News: छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलों ने छात्रा को ट्रेन के सामने फेंका, एक हाथ और 2 पैर कटे

Rahul

विश्व पर्यावरण दिवस पर पीएम मोदी ने कहा

Srishti vishwakarma