वीडियो Breaking News

हरियाणा के डीजीपी बोले: नागरिकों के पास भी है जान लेने का हक

DGP हरियाणा के डीजीपी बोले: नागरिकों के पास भी है जान लेने का हक

चंडीगढ़। हरियाणा के डीजीपी के. पी. सिंह ने जींद में एक सेमीनार में बोलते हुए अजीब बात कही है। अपने एक बयान में वह कानून की एक अलग ही व्याख्या करते नजर आ रहे हैं।

उन्‍होंने जींद में एक सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई आपका घर, दुकान या मकान जलाता है या आपको मारने की कोशिश करता है तो आप को भी यह अधिकार है कि आप उसकी जान ले सकते हैं। डीजीपी ने आगे कहा कि नागरिकों को यह बात पता ही नहीं है।

हरियाणा के डीजीपी के पी सिंह ने कहा कि अगर आपके सामने कोई किसी मां बहन की बेइज्जती कर रहा है। अगर आपके सामने कोई किसी का घर मकान दुकान जला रहा है। अगर आपके सामने कोई किसी को जान से मारने की कोशिश करता है। तो आम नागिरक को भी अधिकार है कि वो उसकी जान ले सकता है कोई ऐसा अपराध कर रहा है। इसलिए आम नागरिक के रूप में भी आप अपनी भूमिका को समझिए पुलिस का काम तो है ही ये। क्योंकि हम तो वर्दी पहने हुए हैं हमें तो तन्ख्वाह मिलती है।

Related posts

अखिलेश यादव और शिवपाल यादव में हुई झड़प

shipra saxena

अमित शाह के लिए एक और हमारे लिए एक कानून नहीं चलेगा- तेजस्वी यादव

Pradeep sharma

आयकर की नई दरें लागू करने की सिफारिस, अब इस तरह हो जाएगा इनकम टैक्स स्लैब

Trinath Mishra