featured Breaking News देश राज्य

राज ठाकरे ने कहा, ‘गुजरात में ही रखे बुलेट ट्रेन, मुंबई में एक ईंट नहीं लगने दूंगा’

modi and thackrey राज ठाकरे ने कहा, 'गुजरात में ही रखे बुलेट ट्रेन, मुंबई में एक ईंट नहीं लगने दूंगा'

शुक्रवार को हुए मुंबई हादसे के बाद राजनीति अपने चरम पद पर पहुंच गई है। जहां एक तरफ इस हादसे के बाद रेलवे की तरफ काफी सवाल उठाए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ अब मुंबई में सत्तारूढ़ एमएनएस नेता राज ठाकरे का बयान सामने आया है। जिसमें बुलेट ट्रेन को लेकर राज ठाकरे ने सीधे तौर पर कह दिया है कि चाहे कुछ भी हो जाए वह बुलेट मुंबई में नहीं बनने देंगे।

modi and thackrey राज ठाकरे ने कहा, 'गुजरात में ही रखे बुलेट ट्रेन, मुंबई में एक ईंट नहीं लगने दूंगा'
raj thakre attack on pm modi

इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राज ठाकरे ने कहा है कि पीएम मोदी हमेशा झूठ बोलते हैं और इतना झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री उन्होंने कही भी नहीं देखा है। उन्होंने कहा कि अभी रेलवे प्रशासन में इतनी खामियां है लेकिन पीएम देश में बुलेट ट्रेन लेकर आ रहे हैं। ऐसे में उन्होंने साफ किया है कि वह मुंबई में बुलेट ट्रेन नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह पांच अक्टूबर को प्रदर्शन भी करने वाले हैं।

एक बार फिर से बाहरी लोगों का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि रोजाना हजारों लोग मंबई में आते हैं। आपको बता दें कि मुंबई में बारिश के कारण लोग एक पुल पर जमा हो गए थे। रेलवे स्ट्रेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज पर कई लोगों का जमावड़ा लग गया था लेकिन काफी पुराना पुल होने के कारण वह जगह जगह से टूटने लग गया। जिससे भगदड़ मच गई थी। इस हादसेम 22 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे।

 

Related posts

अयोध्या मामले में थर्ड अंपायर की भूमिका छोड़ रहे विपक्षी दल के नेता

Rani Naqvi

सुन्नी बोर्ड ने ताजमहल पर जताया हक, कोर्ट ने कहा जाकर शाहजहां के साइन लेकर आओ

lucknow bureua

देश के 42 PSU को अब भी है अपने नेतृत्व की तलाश

Rahul srivastava