यूपी राज्य

अकाउंटेंट के स्कूटर में पंचर कर 4.5 लाख की रकम ले उड़े बदमाश

Rs 4.5 lakh, robbery, accountant,ganga plaza,cctv camera, meerut,

मेरठ। जनपद के सदर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने अकाउंटेंट के स्कूटर में पंचर करके 4.5 लाख की रकम उड़ा ली और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद सूचना मिलते ही एसपी सिटी ने मौके पर पहुंचे और पीड़ित से पूछताछ की है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। दरअसल थापरनगर निवासी गिरीश मोहन गुप्ता की रोडवेज बस अड्डे के निकट फिल्म इलैक्ट्रिकल्स और परतापुर में अक्षत ऑटो के नाम से फैक्ट्रियां हैं। गिरीश की कंपनी में अकाउंटेंट अश्वनी कुमार बैंक से रकम निकालने गया था। अश्वनी के अनुसार उसने बाउंड्री रोड स्थित एक्सिस बैंक से 3 लाख और गंगा प्लाजा स्थित एसबीआई की शाखा से 1.5 लाख की रकम निकाली और अपने एलएमएल स्कूटर से रोडवेज स्थित फैक्ट्री के लिए चल दिया।

Rs 4.5 lakh, robbery, accountant,ganga plaza,cctv camera, meerut,
Rs 4.5 lakhs, robbery

गिरीश की कंपनी के अकाउंटेंट अश्वनी कुमार इसी बीच खूनी पुल चौराहे के निकट पहुंचे तो उसके स्कूटर में पंचर हो गया था। स्कूटर को स्टैंड पर खड़ा कर वह चंद कदम दूर पंचर की दुकान पर गया और जब वापस लौटा तो उसको स्कूटर की डिग्गी में रखी साढ़े 4 लाख की रकम गायब हो गई थी। किसी ने स्कूटर के आगे की डिग्गी का ताला तोड़कर रकम से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद फैक्ट्री संचालक गिरीश मोहन भी मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी मानसिंह चौहान भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एसपी सिटी का कहना है कि बदमाश संभवतः बैंक से ही उसके पीछे लगे हुए थे और मौका पाते ही स्कूटर में पंचर करके स्कूटर में रखी रकम पर हाथ साफ कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकलवाकर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

Related posts

वैश्विक महामारी ने छीना रोजगार, तो मंदी में बिकवा दिए जेवर

Shailendra Singh

प्रियंका की गिरफ्तारी से नाराज कांग्रेसी नेताओं ने किया प्रदर्शन, लखनऊ एयरपोर्ट पर भूपेष बघेल को रोका

Rani Naqvi

उत्पल कुमार सिंह ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम को घाटे से उबारने के लिए कारगर उपाय करने के निर्देश दिए

Rani Naqvi