featured देश

50 नए स्टार्टअप की मदद करेगी सरकार

RAVISHANKAR 50 नए स्टार्टअप की मदद करेगी सरकार

नई दिल्ली। सरकार 50 नए स्टार्टअप की मदद करेगी, ताकि अगले पांच सालों में कम से कम पांच विश्वस्तरीय कंपनियां तैयार की जा सकें। इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में इलेक्ट्रोप्रेनेयर पार्क की स्थापना की है। आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई। इस पार्क का उद्घाटन सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद करेंगे।

RAVISHANKAR

इस इंक्यूबेशन सेंटर की स्थापना सरकार, भारत के सॉफ्टवेयर टेक्नॉलजी पार्क के शिक्षाविद और उद्योग प्रतिनिधि, दिल्ली विश्वविद्यालय और भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर एसोसिएशन द्वारा मिलकर की जा रही है।

इस इंक्यूबेशन सेंटर में 6 शुरुआती स्टार्टअप को मदद के लिए चुन लिया गया है और कुछ और भी चुने जाने की प्रक्रिया में हैं। इस बयान में कहा गया कि जिन स्टार्ट अप को इंक्यूबेशन सेंटर में मदद दी जाएगी, उन्हें स्वीकृति प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। इलेक्ट्रोप्रेन्योर पार्क को अब तक इंक्यूबेशन के लिए 200 प्रस्ताव मिले हैं।

Related posts

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी,टिहरी में फटा बादल, एक ही परिवार के 8 लोग मलबे में हुए दफन

rituraj

UP Weather: यूपी में दोबारा सक्रिय हुआ मानसून, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Shailendra Singh

जाकिर के खिलाफ कसा शिकंजा, भाषणों की होगी जांच

bharatkhabar