featured Breaking News देश

जाकिर के खिलाफ कसा शिकंजा, भाषणों की होगी जांच

Zakir Naik जाकिर के खिलाफ कसा शिकंजा, भाषणों की होगी जांच

मुंबई। विवादित धर्म प्रचारक जाकिर नाईक पर शिकंजा कसता जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने जाकिर के भाषणों की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश भी मुंबई के पुलिस कमिश्नर को दे दिया है। गुरूवार को मुख्यमंत्री देवें द्र फडणवीस ने पुलिस आयुक्त को जाकिर के भाषणों के जांच का आदेश दिया है। इस आदेश से पहले कई मुस्लिम संगठनों ने भी जाकिर के भाषणों पर रोक लगाने की मांग की है।

Zakir Naik

इससे पहले केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने मुस्लिम धर्मोपदेशक के भाषण को बेहद आपत्तिजनक करार दिया था। साथ ही उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय इनके भाषणों की जांच कर उचित कार्रवाई करेगा।

विवादित धर्म प्रचारक जाकिर नाईक हाल में तब सुर्खियों में आए, जब खुलासा हुआ कि ढाका के चर्चित कैफे पर एक जुलाई को हमला करने वाले आतंकियों में दो उसके भाषणों से प्रेरित हुए थे।

मारे गए आतंकियों में शामिल बांग्लादेश में सत्तारूढ़ अवामी लीग के नेता का पुत्र रोहन इम्तियाज ने पिछले साल फेसबुक पर जारी एक संदेश में पीस टीवी के धर्म प्रचारक नाईक का हवाला दिया था, जिसमें नाईक ने कहा है, “सभी मुसलमानों से आतंकी बन जाने का आग्रह कर रहा हूं।”

नाईक मुंबई स्थित इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन का संस्थापक है। ब्रिटेन और कनाडा ने दूसरे धर्मो के प्रति नफरत वाले भाषणों को लेकर उस पर प्रतिबंध लगा रखा है।

Related posts

मोदी कैबिनेट ने दी आकाश मिसाइल के निर्यात को मंजूरी, जानें रक्षा मंत्री ने क्या कहा-

Aman Sharma

वाराणसीः पीएम मोदी के आगमन से पहले बदला मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम

Shailendra Singh

उत्तराखंड के अनलॉक का इंतजार कर रही है गाजियाबाद की 100 बाइकर्स टीम

Shailendra Singh