देश राज्य

MP: सरदार सरोवर बांध को विरोध कर रहे लोग, निकाली शव यात्रा

people protest MP: सरदार सरोवर बांध को विरोध कर रहे लोग, निकाली शव यात्रा

मध्यप्रदेश। इन दिनों भोपाल में रह रहे लोग सरदार सरोवर बांध को विरोध कर रहे हैं। यह बांद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध है। यह 800 मीटर की ऊंचाई पर नर्मदा नदी पर बना है। लेकिन यहां के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। लोगों ने अपने सिर मुंडवा कर इसका विरोध किया। लोगों ने अपना विरोध जताने के लिए प्रतीकात्मक शव यात्रा भी निकाली।

people protest MP: सरदार सरोवर बांध को विरोध कर रहे लोग, निकाली शव यात्रा
people protest

लोगों के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर भी वहां मौजूद रही। लोगों ने इस दौरान सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। लोगों ने कहा कि सरकार शव के समाह है जोकि कभी भी किसी की बात नहीं सुनती है। लोगों का कहना है कि हमारा प्रदर्शन अपने अधिकार और पुनर्वास की मांग को लेकर है। आपको बता दें कि नर्मदा नदीं पर 30 बांधों में से महेश्वर और सरदार सरोवर दो सबसे बड़े बांध हैं। लेकिन दोनों परियोजनाओं का लोग विरोध कर रहे हैं। सरकार के अनुसार गुजरात में सूखा ग्रस्त लोगों को पानी पहुंचाना तथा एमपी के लिए बिजली मुहैया कराना बांध का उद्देश्य है।

Related posts

बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, कहा- मुस्लिम योजना पूर्वक बढ़ा रहे अपनी आबादी

Breaking News

टाइम मैग्जीन में गुरमेहर को मिली लीडर टॉप टेन लिस्ट में जगह

Rani Naqvi

BSSC Exam: Ist इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा की तिथि स्थगित होने से प्रतियोगियों में बढ़ी बैचेनी, जानें क्या है नई तारीख

Trinath Mishra