featured देश राज्य

टाइम मैग्जीन में गुरमेहर को मिली लीडर टॉप टेन लिस्ट में जगह

gurmehar kaur

नई दिल्ली। टाइम मैग्जीन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्र गुरमेहर कौर को नए जमाने की लीडर की टॉप 10 लिस्ट में जगह दी है। गुरमेहर एबीवीपी के खिलाफ वायरल पोस्ट कर सुर्खियों में आई थी। गुरमेहर ने रामजस कॉलेज के साथ मिलकर डीयू में अखिल भारतीय विद्धार्थी परिषद द्वारा हिंसा करने के खिलाफ आवाज उठाई थी। उस दौरान गुरमेहर ने एक प्लेकार्ड के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। गुरमेहर ने उस प्लेकार्ड पर लिखा था कि मैं डीयू की छात्रा हूं और मैं एबीवीपी से नहीं डरती। उसके बाद करगिल शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी और लेडी श्री राम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर पोस्ट वायरल हो गया है।

gurmehar kaur
gurmehar kaur

बता दें कि जिस वक्त गुरमेहर ने तस्वीर पोस्ट की उसके बाद उनका पुराना वीडियो भी शेयर होने लगा। गुरमेहर कौर ने 2 मई 2016 को भारत को भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में अमन के लिए भी एक वीडियो पोस्ट किया थी। जिसमें गुरमेहर ने देशों के बीच शांति की अपील की थी। 1999 में कारगिल वॉर के दौरान जब मनदीप शहीद हुए थे उस वक्त गुरमेहर सिर्फ दो साल की थी। गुरमेहर को पोस्ट वायरल होने के बाद उन्हें रेप की धमकी और नफरत भरे संदेश आने लगे। गुरमेहर एक मात्र भारतीय हैं जिनको टाइम की सूची में रखा गया है।

Related posts

दिल्ली बीजेपी ने शुरू की केजरीवाल की घेराबंदी

yogesh mishra

पीएम मोदी सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित

bharatkhabar

जम्मू-कश्मीर राज्य में पाकिस्तान की ओर से घुसे सैकड़ो आतंकी

Rani Naqvi