featured Breaking News देश

शीला दीक्षित : 2017 विधानसभा चुनाव में यूपी में बनेगी कांग्रेस की सरकार

sheila शीला दीक्षित : 2017 विधानसभा चुनाव में यूपी में बनेगी कांग्रेस की सरकार

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की मुख्यमंत्री उम्मीदवार शीला दीक्षित शुक्रवार को कांग्रेस की 27 साल यूपी बेहाल यात्रा में शिरकत करने गोरखपुर पहुंची। पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी शीला दीक्षित ने कहा कि गैर कांग्रेसियों ने 27 साल में यूपी को पिछड़ा बना दिया है और इसी वजह से कांग्रेस को 27 साल यूपी बेहाल यात्रा निकालनी पड़ रही है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीतेगी और उत्तर प्रदेश को देश का टॉप राज्य बनाएंगे।

sheila dixit

यूपी बेहाल यात्रा के लिए गोरखपुर पहुंची कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित और प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के सामने कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से उनका स्वागत किया। अपनी इस यात्रा के दौरान शीला ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इस पार्टी की कथनी-करनी में बड़ा फर्क है। बाबरी मस्जिद तो गिरवा दी, मंदिर नहीं बनवाया। शीला-राजबब्बर ने यूपी की बदहाली का मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश का नंबर वन प्रदेश आज फिसड्डी हो गया है।

बता दें कि अपनी 27 साल यूपी बेहाल यात्रा के दौरान कांग्रेस यूपी में कई स्थानों पर जाकर लोगों को अपनी नीतियां बता रही है और साथ ही साथ यूपी को दोबारा देश का नंबर वन राज्य बनाने का दावा भी कर रही है। गोरखपुर में यात्रा के दौरान शीला-राजबब्बर के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय सिंह भी नजर आए।

Related posts

पाकिस्तान को नहीं भाया भारत का नया नक्शा, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

एलओसी पर पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, सेना ने दिया करारा जबाब

Rahul srivastava

पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर नहीं लगा ब्रेक,मुंबई में पेट्रोल 86.91 रु./ली, दिल्ली में 79.99 रु./ली

rituraj