featured देश राज्य

जन्मशती के मौके पर 100 और 5 का सिक्का जारी करेगी तमिलनाडु सरकार, जाने क्या होगा खास

Tamil Nadu government, coin, rupees, MG Ramachandran

तमिलनाडु। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन ने फैसला लिया है कि वो जन्मशती के अवसर पर सरकार 100 रूपये और पांच रूपये का सिक्का जारी करेगी। सौ रुपये का सिक्का 44 मिलीमीटर का होगा। इसका वजन 35 ग्राम होगा। इसके अगले भाग पर अशोक स्तंभ बना होगा जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। अशोक स्तंभ के एक ओर भारत और एक ओर इंडिया लिखा होगा। सिक्के के पिछले भाग पर एमजी रामचंद्रन का फोटो होगा। फोटो के नीचे 1917-2017 लिखा होगा।

Tamil Nadu government, coin, rupees, MG Ramachandran
Tamil Nadu government 100 coin

बता दें कि सौ रुपये का सिक्का चार धातुओं को मिलाकर बनेगा। इसमें चांदी 50 फीसद, तांबा 40 फीसद, निकल पांच फीसद और जस्ता पांच फीसद होगा। वहीं पांच रुपये का सिक्का 23 मिलीमीटर का होगा। इसका वजन छह ग्राम होगा। इसके अगले भाग पर अशोक स्तंभ बना होगा जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। अशोक स्तंभ के एक ओर भारत और एक ओर इंडिया लिखा होगा। सिक्के के पिछले भाग पर एमजी रामचंद्रन का फोटो और इसके नीचे 1917-2017 लिखा होगा। यह तांबा (75 फीसद), जस्ता (20 फीसद) और निकल (पांच फीसद) से बना होगा।

Related posts

अखिलेश के शब्दों से दुखी हूं लेकिन हमेशा दूंगा साथ : अमर सिंह

shipra saxena

ASIA CUP: PAKvsBAN मुर्तज़ा के इस कैच ने छीन लिया पाकिस्तान से मैच

mahesh yadav

इंडोनेशिया में आत्मघाती विस्फोट-राष्ट्रपति ने बताया कायराना और मूर्खतापूर्ण

mohini kushwaha