featured यूपी राज्य

बाराबंकी सड़क हादसे में 9 की मौत, 27 से ज्यादा घायल, सरकार देगी मृतकों को 2-2 लाख मुआवजा

2021 10image 12 06 519140318ba3 ll बाराबंकी सड़क हादसे में 9 की मौत, 27 से ज्यादा घायल, सरकार देगी मृतकों को 2-2 लाख मुआवजा

यूपी के बाराबंकी देवा थाना इलाके के ग्राम बबुरी के निकट किसान पथ पर दिल्ली से बहराइच जा रही प्राइवेट बस और सामने से आ रहे ट्रक से हुई। जोरदार भिड़ंत प्राइवेट बस और ट्रक की इतनी भयानक भिड़ंत हुई कि इस दर्दनाक हादसे में मौके पर 9 लोगों की मौत हो गई 27 से अधिक लोग घायल हो गए। जिलाधिकारी बाराबंकी डॉक्टर आदर्श सिंह और पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा पुलिस बलों की टीम लगाई गई।

बता दें कि भोर के समय हुए बड़े हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर गंभीर संवेदना व्यक्त करते हुए,जिलाधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह ने बताया कि मृतकों दो=दो लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी,घायलों को 50-50 हजार की सहायता दी जाएगी बचाव के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है, एंकर=गोरखपुर से लुधियाना जा रही डबल डेकर बस ओवरटेक के चलते बाराबंकी शहर कोतवाली इलाके के कुरौली असेनी में पलटी जिसमें 80 से अधिक सवारियां भरी हुई थी।

hadsa 3 बाराबंकी सड़क हादसे में 9 की मौत, 27 से ज्यादा घायल, सरकार देगी मृतकों को 2-2 लाख मुआवजा

वहीं 17 की हालत गंभीर एक की हालत चिंताजनक बनी होने के चलते देर रात घायलों को जिले के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया एक अन्य को लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जिले के अन्य थाना इलाकों में भी आए दिन लखनऊ अयोध्या हाईवे पर हादसे होते रहते हैं कुछ समय पहले ही रामसनेहीघाट में बड़ा हादसा हुआ था डबल डेकर बस में मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा थी ऐसे में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा शोक प्रकट किया गया था।

इसी के साथ बाराबंकी से बहराइच गोंडा जाने वाले मार्ग पर भी आये दिन हादसे होने के साथ लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर भी आए दिन हादसे होते रहते हैं। हादसों की सबसे बड़ी वजह यह भी सामने आ रही है कि जिले की परिवहन विभाग के आरटीओ व परिवर्तन आरटीओ द्वारा वसूली के चलते ट्रकों को सड़क के हाईवे के मार्गों पर खड़ा कर दिया जाता है जिसके चलते हैं हादसों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही।

Related posts

कोलकाता में रैली के दैरान शाह ने ममता पर साधा निशाना,कहा- घुसपैठियों को देश से नहीं निकालना चाहतीं

rituraj

2 मार्च 2022 का राशिफल: सूर्य की तरह चमकेगी किस्मत, जानिए आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

लोक अदालत सभी न्यायालयों में शनिवार को आयोजित होगी

Rani Naqvi