featured बिहार

बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना  का प्रकोप, बुधवार सुबह 60 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

कोरोना 3 बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना  का प्रकोप, बुधवार सुबह 60 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है। बुधवार (20 मई) की सुबह 60 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

पटना। बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है। बुधवार (20 मई) की सुबह 60 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके बाद बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1579 हो गई है। राज्य में इस संक्रमण से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कुल 534 लोग कोरोना से स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। सूबे में कोरोना से रिकवरी का रेट 36 परसेंट है।

आज मिले पॉजिटिव मामलों में 12 भागलपुर के, 11 बांका के, छह नालंदा के, 15 खगड़िया के, छह मधुबनी के, छह दरभंगा के, दो सुपौल के और एक-एक गोपालगंज और कटिहार जिले के हैं। वहीं नालन्दा जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है। पटना में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 167 हो गई है।

राज्य में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित जिला अब राजधानी पटना हो गया है। यहां अब तक कुल 167 मरीजों की पहचान हुई है। मुंगेर अब दूसरे नंबर पर चला गया है। यहां अब मरीजों की संख्या 133 हो गई है। इनके अलावा रोहतास में 91, बेगूसराय में 82, मधुबनी में 79, नालंदा में 78 और खगड़िया में 70 मरीज हैं। अन्य जिलों सीवान में 45, बक्सर और गोपालगंज में 64, भागलपुर में 59, जहानाबाद में 58, बांका में 52, कैमूर में 44 मरीज हैं।

https://www.bharatkhabar.com/workers-special-train-will-leave-for-bihar-heavy-rush-of-workers-reached-the-station/

इस बीच, राज्य के पूर्वी चम्पारण जिले के एक क्वारंटीन सेंटर पर शराब पार्टी का आयोजन करने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि मोतिहारी के पकड़ीदयाल के सुंदर पट्टी मिडिल स्कूल में बने क्वारंटीन सेंटर में बीती रात  शराब पार्टी का आयोजन किया गया। ये आयोजन सेंटक में रह रहे लोग और ग्रामीणों ने मिलकर किया। इस दौरान जाम छलकाने में दो गुटों में जमकर मारपीट भी गुई। इस वजह से एक प्रवासी मजदूर का पैर टूट गया है। मारपीट के बाद असामाजिक तत्व सेंटर में ही बाइक और देसी शराब छोड़ कर भाग निकले। एक दिन पहले ही समस्तीपुर के एक क्वारंटीन सेंटर में बार बालाओं के ठुमके लगाने की खबरें आई थीं।

मंगलवार को बिहार में कोरोना संक्रमण के 77 नए केस सामने आए थे, जिसमें जहानाबाद में 30, कटिहार में 13, बेगूसराय में 12, कैमूर और भागलपुर में 5-5, औरंगाबाद में 4, अरवल में 3 तथा बक्सर, नवादा, जमुई, सुपौल और पटना में एक-एक नए मरीज शामिल हैं।

वहीं देश में बुधवार तक संक्रमितों की संख्या 1 लाख 6 हजार के आंकड़े पर पहुंच गई। साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 3300 के पार हो गई है। देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं। यहां अब पीड़ितों की संख्या 37 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, 24 घंटे में 76 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 1325 हो गई है।

Related posts

डेंजर जोन में आया आजमगढ़ का ये क्षेत्र, घाघरा ने दिखाया रौद्र रूप

Shailendra Singh

प्रतापगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों का आंकड़ा पहुंचा सात, चार निलंबित

Aditya Mishra

IIIDEM दिल्ली में भूटान के मीडिया कर्मियों के लिए 5 दिवसीय क्षमता विकास कार्यक्रम 9 जुलाई से शुरू हुआ

mahesh yadav