featured देश यूपी

हरदोई में 50 हजार लगी बकरे की कीमत

50 thousand, goat, worth, hardoi,

हरदोई। देश में बकरीद के त्यौहार को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर है। यहां कुर्बानी देने के लिए लोग अच्छे बकरों की कीमत कुछ भी चुकाने के लिए तैयार होते हैं। इसी को लेकर हरदोई शहर में रहने वाले एक आरिफ नाम के बकरे की कीमत युवक ने 50 हजार अदा कर आसिफ नाम के बकरे को खरीदा है। जो शहर वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

50 thousand, goat, worth, hardoi,
price 50 thousand,

हरदोई शहर के मुन्ने मियां चौराहे पर रहने वाले आरिफ खा शानू ने बकरीद पर कुर्बानी देने के लिए एक बड़ी कीमत अदा की है। उन्होंने कुर्वानी देने के लिए आसिफ नाम के एक बकरे को लगभग 50 हजार की कीमत चुकाकर कुछ दिन पहले ही खरीद लिया था। उनका कहना है कि इस बकरे को उन्होंने परिवार के सदस्य की तरह से घर पर पाला है। इस बकरे की खास बात यह है कि बकरा खाने में घास की जगह दाल, चावल,रोटी सहित घर के सदस्यों की तरह पूरा खाना खाता है और सोने के लिए वो जमीन पर नहीं लेट सकता, इसीलिए उसके लिए अलग से एक बेड की व्यवस्था की गई है। शानू का कहना है कि इस बकरे को उन्होंने बिल्कुल अपने छोटे भाई की तरह ही पाला है।

Related posts

मूक-बधिर बच्चों की बस को रोक शराबियों ने किया उत्पात

piyush shukla

धवन पहुंचे शिखर पर रच दिया ऐसा  इतिहास जिसे कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ सकता

mahesh yadav

बिहार में 2 ट्रकों की हुई भीषण टक्कर, आग की वजह से चालक और सह चालक की मौत

Neetu Rajbhar