यूपी राज्य

हाथरस में अपराधी को पकड़ने में पुलिस असफल

police fail to catch the culprit हाथरस में अपराधी को पकड़ने में पुलिस असफल

हाथरस में अपराधी और पुलिस एवं प्रशासन का प्रेम मेले में देखने को मिला जहां मेले में दंगल के मंच पर पुलिस अधिकारी और प्रसाशनिक अधिकारी के साथ भगवा कपड़ो में नजर आ रहे शख्श पर धोखाधड़ी, डकैती, हत्या का प्रयास सहित कई थानों में गुंडा एक्ट में कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। संगीन मामलों में आरोपी को प्रशासन ने आंख मुंदकर मेले के सबसे बड़े कार्यकर्म दंगल का संयोजक बना डाला।

police fail to catch the culprit हाथरस में अपराधी को पकड़ने में पुलिस असफल
police fail to catch the culprit

जब इस मामले पर उपजिलाधिकारी अमिताभ यादव से जानकारी की गई तो उनका कहना था कि भीड़भाड़ में फोटो खिंचवाने से किसी को मना नहीं किया जा सकता है। जब उनसे दर्जनों संगीन अपराधों के आरोपी को दंगल संयोजक बनाए जाने के विषय में पूछा गया तो मामले की जांच कराने की बात कहकर वह सवालों से बचते नजर आए। अपराधी के साथ फोटो की बात कहने पर एसडीएम साहब ने कुछ देर के लिए चुप हो गए।

दंगल संयोजक बनाए गए हरिशंकर राना उर्फ भूरा पहलवान पूर्व में भाजपा के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। जिनके आपराधिक इतिहास की लिस्ट बहुत लंबी है। जनपद और जनपद से बाहर के जिलों के थानों में भी इनके खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं अपनी पत्नी को छोड़कर दूसरी महिला को पत्नी बना रखा इस मामले में भी थाने में मुकदमा लिखा गया है। वही इन सबसे अंजान पुलिस इन्हें पकड़ना तो दूर इनके साथ फोटो खींचाने में गर्व महसूस कर रही है।

Related posts

आवास वृद्धि प्रोत्साहन के लिए किराएदारी अधिनियम के तहत अब होगा आवासों का नियमन

bharatkhabar

फिल्मी अंदाज में पुलिस ने पकड़ी कार, बरामद हुई शराब की बोतलें

kumari ashu

नगर निगम सदन में पार्षदों का हंगामा, हैंडपंप लेकर किया प्रदर्शन

Shailendra Singh