featured बिहार राज्य

बिहार में 2 ट्रकों की हुई भीषण टक्कर, आग की वजह से चालक और सह चालक की मौत

आगर-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी यात्री बस, 20 लोग जख्मी, 6 की हालत नाजुक

बिहार के कैमूर जिले के कुदार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात दो ट्रकों में आपसी टक्कर की वजह से एक ट्रक के केबिन में आग लग गई। जिससे चालक और खलासी (सह-चालक) की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक अभी तक दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस अधिकारी ने बताया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर बालू से लदे ट्रक का अचानक से चक्का टूट कर निकल गया। जिसकी वजह से पीछे से आ रहे कोयले से लदे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से कोयले से लदे ट्रक के केबिन में चालक और सह चालक बुरी तरीके से फंस गए। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में आग लग गई और चालक और सह-चालक जलने की वजह से मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची और आग को काबू में कर लिया गया। लेकिन चालक और सह-चालक की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि ट्रक के केबिन में इतनी बुरी तरीके से आग लगी थी कि वहां मौजूद सारे कागज़ जल चुके हैं जिसकी वजह से मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है मृतकों का शव पुलिस के कब्जे में है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

Related posts

सावन की शिवरात्रि में ऐसे करें शिव जी को खुश, भूलकर भा ना करें ये चीजें

mohini kushwaha

लखनऊ में गंदे पानी की समस्याओं का अंबार, लोगों ने महापौर को लिखा पत्र

Shailendra Singh

कांग्रेस का हाथ थामेंगे बसपा नेता नसीमुद्दीन, रह चुके हैं मायावती के करीबी

Vijay Shrer